Budget session
- बजट सत्र : दूसरे दिन कांग्रेस विधायकों ने दादूपुर-नलवी नहर मामले पर किया वॉकआउट
- सदन में मंत्री बेदी और ढांडा की कांग्रेस विधायकों के साथ तीखी नोकझोंक
- पूर्व सीएम हुड्डा और विधायक बतरा, निर्मल बोले, हम प्रिवलेज मोशन लाएंगे
- विस अध्यक्ष बोले, शून्यकाल बात रखने को बेहतर मौक
- इस दौरान सदन की गरिमा बनाकर बात रखी जाए, तो बेहतर
- सोमवार को छह सदस्यों ने इस दौरान बात रखने के लिए नाम दिए
Budget session : चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा बजट-सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान रोहतक में जोहड़ की कीमती जमीन पर कब्जे और दादूपुर नलवी नहर मामले में सरकार के जवाब पर असहमति जताते हुए कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। सदन में मंत्री कृष्ण बेदी और महिपाल ढांडा की कांग्रेस विधायकों के साथ तीखी नोकझोंक हुई। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष ने सरकार के कामकाज की जमकर प्रशंसा की, वहीं विपक्ष कांग्रेस की ओर से अभिभाषण की कड़ी आलोचना की गई। सदन में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर लगे कथित दुष्कर्म के आरोपों का मामला भी कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य रघुबीर कादियान ने उठाया, तो इस पर जमकर हंगामा और शोरगुल हुआ। देर शाम की कार्यवाही के दौरान ट्रैवल एजेंट्स को लेकर गत साल लाया गया बिल केंद्रीय गृह मंत्रालय की आपत्ति के कारण वापस ले लिया गया। सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे शुरू हुई। विस अध्यक्ष ने कहा कि शून्यकाल बात रखने को बेहतर मौका है, लेकिन इस दौरान सदन की गरिमा बनाए रखकर बात रखी जाए, तो बेहतर है। सोमवार को मात्र छह सदस्यों ने इस दौरान बात रखने के लिए नाम दिए।
रोहतक में कब्जे का मामला उठा
सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक ने रोहतक का मामला उठाते हुए कहा कि यहां कीमती जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं। रोहतक विधायक बीबी बतरा और मंत्री महिपाल ढांडा के बीच इस विषय पर तीखी नोकझोंक हुई। बतरा ने कुछ समाचार पत्रों की कटिंग दिखाते हुए दावा किया कि माफिया कब्जा कर रहे हैं, जोहड़ को भरने का काम किन लोगों ने किया। वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा ने भी इस विषय पर बात रखी।
कृष्ण हुड्डा के भतीजे का मामला उठा
कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर लगे कथित आरोपों का मामला उठाया तो सदन में हंगामा हो गया। सरकार के मंत्री कृष्ण बेदी ने स्वर्गीय कृष्ण हुड्डा के भतीजे का मामला उठाया। बेदी ने कहा, भतीजा ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार हुआ था। इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, जो व्यक्ति सदन में मौजूद नहीं उसके बारे में चर्चा करना गलत है। बतरा, हुड्डा, निर्मल सिंह ने दादूपुर नलवी नहर व रोहतक के पीर भहोदी तालाब के मामले में सदन को गुमराह करने के आरोप लगाए और कहा कि वे इस मामले में प्रीवलेज मोशन लेकर आएंगे।
बजट दोपहर दो बजे पेश करने पर आपत्ति
हुड्डा ने 17 मार्च को पेश होने वाले बजट के समय (दोपहर दो बजे) को लेकर आपत्ति उठाई। दोपहर बाद में बजट पेश करना ठीक नहीं होगा। अगले दिन सुबह से कार्यवाही चलाने की बात की जा रही है, इसलिए एक दिन का अवकाश बजट पढ़ने के लिए रख दिया जाए। विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने साफ कर दिया है कि बीएसी की बैठक में सभी सदस्यों की मौजूदगी में यह तय किया गया था सारी तैयारी और कार्यक्रम तैयार है।
इन्होंने ने भी रखी अपनी बात
-रानिया से इनेलो विधायक अुर्जन चौटाला ने एक विश्व विद्यालय के वीसी को एमएस स्वामीनाथन अवार्ड दिए जाने पर सवाल उठाए व फर्जी अवार्ड बताकर युवाओं को गुमराह करने के आरोप लगाए।
-विधायक जस्सी पेटवाड़ ने ग्रामीण क्षेत्रों में आ रहे अनाप शनाप बिजली बिलों को लेकर चिंता जाहिर की। इस पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने आश्वस्त किया कि वे पूरे मामले की जांच कराएंगे, अगर इसमें कोई दोषी पाया गया, तो उस पर कार्रवाई होगी।
-इनेलो के आदित्य देवीलाल और अन्य कईं विधायकों ने राज्य में कानून व्यवस्था के हालात पर चिंता जाहिर की, इस दौरान अफसर गैलरी में डीजीपी और सीआईडी चीफ दोनों ही बैठे थे।