British-era steam road roller
- पटना के संग्रहालय परिसर में हो रहा था खराब
- केंद्रीय यांत्रिक कार्यशाला में संरक्षित किया गया
- लोगों में इसके साथ सेल्फी लेनक की लगी रहती है होड़
British-era steam road roller : पटना। पटना संग्रहालय परिसर में करीब 18 माह से जंग खा रहे ब्रिटिश काल के ‘रोडरोलर’ को पथ निर्माण विभाग के प्राधिकारियों ने संरक्षित कर लिया है। इंग्लैंड के लीड्स में ‘जॉन फाउलर एंड कंपनी’ द्वारा निर्मित करीब एक सदी पुराना भाप चालित यह रोडरोलर दो साल पहले तक पटना जिला बोर्ड के कब्जे में था और अब ध्वस्त हो चुके पटना संग्रहालय के एक कोने में पड़ा था। इसे 24-25 अगस्त, 2022 की मध्यरात्रि में पटना संग्रहालय में लाया गया था। तब से यह यहां पड़ा पड़ा गल रहा था।
लोगों के बीच काफी लोकप्रिय
यह रोडरोलर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय था और लोग इसके साथ सेल्फी लेने को आतुर थे। संग्रहालय के परिसर में लंबे समय तक खुले में पड़े रहने के कारण इसके आस-पास उगे पौधों ने इसके विशाल पहियों को ढक लिया तथा बारिश ने इसके पुराने ढांचे को और भी जर्जर कर दिया। चिमनी क्षतिग्रस्त हो गई और मशीन से अलग हो गई।
यह दुर्लभ वस्तु
पथ निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, यह दुर्लभ वस्तु है जो सड़क निर्माण के शुरुआती युग की कहानी बताती है। पटना संग्रहालय से इसे विभाग की केंद्रीय यांत्रिक कार्यशाला में लाया गया जहां इसे एक शेड के नीचे एक ऊंचे मंच पर रखा गया है। इस पर पेंट कर इसे नया रूप दिया गया है। अब यह काफी आकर्षक लग रहा है। रोडरोलर पर लगी जंग की परत को साफ कर दिया है। इसे काले रंग से रंगा गया है तथा इसकी चिमनी को भी ठीक कर दिया है। कोलकाता स्थित परिवहन विरासत विशेषज्ञ अभिषेक रे ने यह जानकारी दी।
https://vartahr.com/british-era-steam-road-roller/