Bridge Collapsed
- मध्य गुजरात का सौराष्ट्र से संपर्क टूटा
- 2 ट्रक, 2 कार और 1 रिक्शा नदी में गिरी
- 8 लोगों को स्थानीय लोगों ने मुश्किल से बताया
- 45 साल पुराना था ब्रिज
Bridge Collapsed : वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में बुधवार सुबह महिसागर नदी पर बना 45 साल पुराना पुल टूट गया। इस दौरान पुल से गुजर रहे दो ट्रक, दो वैन और एक ऑटोरिक्शा समेत पांच वाहन नदी में गिर गए। वहीं, एक टैंकर पुल के टूटे हुए सिरे पर फंस गया। इस भीषण हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। यह ब्रिज मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता था। पुल टूट जाने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे दक्षिण गुजरात के शहरों से सौराष्ट्र पहुंचने में ज्यादा समय लगेगा। अब इसके लिए अहमदाबाद होते हुए लंबा रास्ता लेना पड़ेगा।
पुल का 10 से 15 मीटर लंबा स्लैब गिरा
पुलिस अधीक्षक (एसपी) (वडोदरा ग्रामीण), रोहन आनंद ने बताया कि घायलों को वडोदरा के एसएसजी (सर सैयाजीराव जनरल) अस्पताल में रेफर किया गया है। बचाव अभियान जारी है।’ सुबह करीब साढ़े 7 बजे पुल का 10 से 15 मीटर लंबा स्लैब ढह गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि राज्य के सड़क एवं भवन विभाग को इस दुर्घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है।