• Sat. Apr 19th, 2025

Boxing : 19 साल बाद हारे माइक टायसन, मिलेंगे 169 करोड़

मुकाबले के दौरान माइक टायसन और जैक पॉल ।मुकाबले के दौरान माइक टायसन और जैक पॉल ।

Boxing

  • यूट्यूबर से बॉक्सर बने जेक पॉल ने जीत से फैलाई सनसनी
  • जेक पॉल को जीत के बाद मिलेंगे 337 करोड़ रुपये
  • 27 साल के जैक पॉल  78-74 से जीते
  • 506 करोड़ मैच की प्राइज मनी

Boxing : आर्लिंगटन। दुनिया के दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन 58 साल की उम्र में अपना पुराना जादू नहीं दिखा पाए। यहां एक बहुप्रचारित मुकाबले में 31 साल छोटे 27 साल के जैक पॉल से हार गए। टायसन 19 साल बाद पेशेवर मुकाबला खेलने के लिए रिंग पर उतरे थे और इसलिए इस मुकाबले को लेकर काफी प्रचार प्रसार किया गया था। जैक ने यह मैच 78-74 से जीता। मैच से नेटफ्लिक्स की लाइव स्ट्रीमिंग 6 घंटे के लिए ठप हो गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस मैच की टोटल प्राइज मनी 60 मिलियन डॉलर यानी 506 करोड़ रुपये थी। मुकाबला जीतने वाले जैक पॉल को 40 मिलियन यानी करीब 337 करोड़ रुपए और माइक टायसन को 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 169 करोड़ रुपये मिलेंगे।

जेक 58 साल के टायसन पर भारी रहे

जेक पॉल का पूरे मैच में दबदबा रहा था। जेस पॉल ने माइक टायसन को कई जबरदस्त पंच लगाए। हालांकि, शुरू के राउंड में माइक टायसन ने अपनी पकड़ बना ली थी, लेकिन जेक पॉल ने चालाकी दिखाते हुए माइक टायसन को पहले छकने दिया। इसके बाद उन्होंने अपने खेल को तेज किया और आखिरी में वे माइक टायसन को हराने में सफल रहे।

जीतने वाला व हारने वाला दोनों ही मालामाल

माइक टायसन को हराने वाले जेक पॉल को इनाम के तौर पर 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पेआउट मिलेगा। यह करंसी में करीब 337 करोड़ रूपए। इसके अलावा जेक पॉल से हारने वाले माइक टायसन को 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर का पेआउट मिलेगा। इस तरह
माइक टायसन को फाइट हारने के बाद भी करीब 167 करोड़ रुपए मिलेंगे।

https://vartahr.com/boxing-mike-tyso…get-rs-169-crore/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *