Blood Donation
- -शिविर में रोटरी ब्लड बैंक की टीम रक्तदान का कार्यभार संभालेगी
- -सेंटर संचालक जोगिंदर बोले, रक्तदान से व्यक्ति में कमी नहीं आती
- -यह एक महादान है जो जरूरतमंदों की जान बचाता है
- -सभी लोग रक्तदान शिविर में बढ़चढ़कर भाग लें
Blood Donation : सोनीपत। गन्नौर में एसआरके स्किल्स सेंटर पर रविवार नौ मार्च को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस शिविर में रोटरी ब्लड बैंक की टीम रक्तदान का कार्यभार संभालेगी। सेंटर संचालक जोगिंदर ने शनिवार को बताया कि रक्तदान करने से व्यक्ति में कोई कमी नहीं होती है, बल्कि यह एक महादान है जो जरूरतमंदों की जान बचाने में मदद मिलती है। उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील की और कहा कि यह एक समाजिक जिम्मेदारी है, जिसे हमें निभाना चाहिए। यह शिविर समाज में रक्त की कमी को पूरा करने और जरूरतमंदों की मदद के लिए महत्वपूर्ण कदम है। सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से योगदान दें और रक्तदान कर पुण्य कमाएं।