• Sun. May 4th, 2025 1:53:54 AM

Blast : पंजाब में भाजपा नेता कालिया के आवास पर ब्लास्ट, दो गिरफ्तार

Blast

  • विस्फोट से घर के शीशे टूटे, दीवाराें में दरार
  • आंगन में खड़ी बाइक और कार क्षतिग्रस्त
  • भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं मनोरंजन कालिया
  • विपक्ष ने मान सरकार पर बोला हमला
  • कहा-प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही, सरकार सो रही
  • डीजीपी बोले, पाक ने आईएसआई से हमला करवाया
  • लॉरेंस गैंग का कनेक्शन भी सामने आया

Blast : चंडीगढ़। पंजाब में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास पर मंगलवार सुबह ग्रेनेड से विस्फोट हो गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि इस विस्फोट में कालिया के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए और एल्युमीनियम की दीवार (पार्टिशन), आंगन में खड़ी उनकी एसयूवी एवं मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं। वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। जब विस्फोट हुआ, उस समय वह अपने घर पर ही थे। अमृतसर और गुरदासपुर में पिछले चार-पांच महीनों में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन यह पहली ऐसी घटना है, जिसमें किसी प्रमुख नेता के आवास को निशाना बनाया गया।

रात करीब दो बजे वारदात

हमला पंजाब में जालंधर के सबसे प्रमुख शास्त्री मार्केट चौक के पास रात करीब 2 बजे हुआ। बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर यह हमला हुआ, वहां से 50 मीटर दूर पीसीआर टीम 24 घंटे तैनात रहती है और महज 100 मीटर दूर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 भी है। इसके बाद भी 3 युवक पूर्व मंत्री के घर में हैंड-ग्रेनेड फेंक कर भाग गए।

आईएसआई ने हमला करवाया

जालंधर पुलिस ने 12 घंटे में ग्रेनेड फेंकने वाले 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान रविंदर कुमार निवासी सुभाना रोड, गढ़ा (जालंधर) और सतीश उर्फ काका उर्फ लक्का निवासी भार्गव कैंप (जालंधर) के रूप में हुई है। पुलिस ने ई-रिक्शे को भी बरामद कर लिया है। पंजाब के लॉ एंड ऑर्डर डीीजपी अर्पित शुक्ला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हमला करवाया। इसमें पाकिस्तान में बैठे डॉन शहजाद भट्‌ठी, जीशान अख्तर और लॉरेंस गैंग का भी लिंक सामने आया है।

विपक्ष का मान सरकार पर हमला

विपक्षी दलों ने राज्य में कथित रूप से बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधा और गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान से नैतिक आधार पर इस्तीफा देने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *