• Tue. Dec 3rd, 2024

BJP : हरियाणा के बापू-बेटे की राजनीति का लक्ष्य स्वार्थ

पीएम नरेंद्र मोदी।पीएम नरेंद्र मोदी।

BJP

  • पीएम बोले, कांग्रेस ने देश को बांटा, वह विभाजनकारी
  • कांग्रेस का मतलब दलाल और दामाद का सिंडिकेट
  • कांग्रेस हरियाणा में स्थिर सरकार नहीं दे सकती
  • भाजपा ने लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने का काम किया
  • हरियाणा के मतदाता देश को मजबूती देने वाली सरकार चुनें

BJP : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा में गुरुवार शाम को छह बजे प्रचार खत्म होने से पहले सोशल मीडिया (एक्स) हैंडल पर कांग्रेस को दलाल-दामाद का सिंडिकेट करार दिया। मोदी ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा को लेकर कहा कि इन बापू-बेटे की राजनीति का मूल मकसद स्वार्थ है। प्रदेश की जनता को इन्हें बाहर का रास्ता दिखाना है। हरियाणा के लोगों को देशभक्त और कांग्रेस को ‘विभाजनकारी’ करार देते हुए मोदी ने कहा कि आज दुनिया भारत की ओर बहुत उम्मीद से देख रही है, लिहाजा वे राज्य में ऐसी सरकार चुनें जो भारत को मजबूती देने की दिशा में प्रयास करे। मोदी ने मतदाताओं से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनाने की अपील करते हुए दावा किया कि कांग्रेस कभी भी हरियाणा में स्थिर सरकार नहीं दे सकती और ना ही देश को मजबूत नहीं बना सकती है। मोदी ने कहा कि हरियाणा के देशभक्त लोग, कांग्रेस की विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।’

भाजपा ने हरियाणा को समृद्ध बनाया

मोदी ने कहा, ‘पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने हरियाणा के लोगों के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए लगातार काम किया है। हमने सभी वर्गों के कल्याण को प्राथमिकता दी है। किसान हों, युवा हों, महिलाएं हों, गांव और शहरों का विकास हो, हमने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी। हम हरियाणा को कांग्रेस के घोटालों और दंगों वाले दौर से बाहर निकालकर लाए हैं।’ चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों का जो उत्साह देखा है, उससे उन्हें पक्का विश्वास है कि हरियाणा के लोग भाजपा को फिर अपना आशीर्वाद देने वाले हैं।

कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार

मोदी ने गांधी परिवार और पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के परिवार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता जानती है कि ‘कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता और भाई-भतीजावाद की गारंटी’ है। उन्होंने कहा, ‘बापू-बेटे की राजनीति का मूल उद्देश्य सिर्फ स्वार्थ है। कांग्रेस यानि दलाल और दामाद का सिंडिकेट…।’

https://vartahr.com/bjp-the-politics…d-at-selfishness/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *