• Thu. Dec 12th, 2024

BJP : पूर्व मंत्री विज ने जताई सीएम पद पर दावेदारी

पूर्व मंत्री अनिल विज।पूर्व मंत्री अनिल विज।

BJP

  • कहा, मौका मिला तो हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा
  • मैं सबसे सीनियर नेता, मुख्यमंत्री बनने के काबिल
  • अमित शाह ने नायब सैनी को मुख्यमंत्री का चेहरा बताया था
  • धमेंद्र प्रधान बोले, पार्टी फैसला कर चुकी, सीएम फेस सैनी ही होंगे
  • दो दिन पहले सीएम पद पर इंद्रजीत ने जताई थी दावेदारी

BJP : चंडीगढ़। पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ‘मेरे पास सारे हरियाणा से लोग आ रहे हैं और जहां-जहां भी मैं गया हूं, मुझे कह रहे हैं कि आप सीनियर मोस्ट हो, आप मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनें। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग और अपनी सीनियरटी के दम पर मैं मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश करूंगा, पार्टी बनाती है या नहीं बनाती, यह पार्टी का मामला है। मुझे इस प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया तो मैं हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा, मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा’। विज छावनी में विधानसभा चुनावों के लिए अपने कामों और योजनाओं व परियोजनाओं के बारे में अपने रिपोर्ट कार्ड की जानकारी भाजपा चुनावी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए दे रहे थे। हाल ही में राव इंद्रजीत ने भी सीएम पद की दावेदारी पेश की थी।

सैनी ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार : धमेंद्र प्रधान

हरियाणा के प्रभारी धमेंद्र प्रधान ने साफ कर दिया है कि सीएम पद के उम्मीदवार नायब सैनी ही होंगे। यही पार्टी का फैसला है। इसे बदला नहीं जा सकता।

https://vartahr.com/bjp-former-minis…j-claims-cm-post/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *