• Thu. Nov 21st, 2024

BJP : कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी सैलजा का अपमान किया

टोहाना में रैली में मंच पर मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेतागण।टोहाना में रैली में मंच पर मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेतागण।

BJP

  • केंद्रीय गृहमंत्री शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला
  • मोदी के रहते हुए आरक्षण खत्म नहीं होगा
  • कांग्रेस नेता अभी से नौकरी बेचने पर लगे
  • सिख समुदाय से माफी मांगें राहुल गांधी
  • गोहाना कांड और मिर्चपुर कांड के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

BJP :फतेहाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को टोहाना में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए उसे ‘दलित विरोधी’ पार्टी करार दिया और कहा कि कांग्रेस ने कुमारी सैलजा और अशोक तंवर जैसे दलित नेताओं का अपमान किया है। शाह ने आरक्षण के संबंध में टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोई आरक्षण की रक्षा कर सकता है तो वह केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। जब तक केंद्र में मोदी सरकार है आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता। इस दौरान शाह ने टोहाना से भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र बबली और रतिया से प्रत्याशी सुनीता दुग्गल के लिए वोट मांगे। शाह ने धारा 370 पर कांग्रेस को जमकर घेरा। शाह ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू करने और आतंकवादियों को सम्मान देने की बात करते हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि राहुल की तीसरी पीढ़ी भी आ जाए तो भी भाजपा धारा 370 की वापसी नहीं होने देगी। भाजपा ने हरियाणा और पूरे देश का समान विकास किया है। कांग्रेस ने हरियाणा को बर्बाद करके रख दिया था।

हुड्डा को लताड़ा

शाह ने दलितों के अपमान और सरकारी नौकरी बेचने पर कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जमकर लताड़ा और कहा कि कांग्रेस शुरू से ही दलित विरोधी रही है। कांग्रेस के शासन में गोहाना कांड हुआ, 2010 में मिर्चपुर कांड हुआ, जिसकी जिम्मेदार केवल कांग्रेस है। कांग्रेस ने युवाओं को हमेशा से ‘नोट फाउंड स्यूटेबल’ का बहाना देकर नौकरियों से आरक्षण वंचित रखने का काम किया है। कांग्रेस ने हमेशा दलित नेताओं का अपमान करने का काम किया है। कांग्रेस की सरकार में कभी बाबा साहेब अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया गया, लेकिन भाजपा ने बाबा साहेब के नाम से पंचतीर्थ बनाकर और संविधान दिवस मनाने की घोषणा कर के उन्हें सम्मान देने का काम किया है।

बिना घपले कांग्रेस सरकार नहीं चल सकती

शाह ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने घोषणा पत्र में 2 लाख नौकरियां देने का वादा किया है, लेकिन पहले जवाब दें कि यह नौकरियां योग्य युवाओं को मिलेंगी या खर्ची देने वालों को। कांग्रेस के नेता खुद कहते हैं कि बिना घपले हमारी सरकार नहीं चल सकती है। पूर्व की सरकारों में बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरी नहीं मिलती थी, लेकिन भाजपा ने हजारों युवाओं को बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरियां देने का काम किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *