• Tue. Jul 1st, 2025

Bhopal : बाप रे बाप! अंकल कहने पर इतना गुस्सा, बेल्ट से दुकानदार को धुन डाला

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात।सीसीटीवी में कैद हुई वारदात।

Bhopal

  • पत्नी के सामने दुकान संचालक ने ग्राहक को कह दिया ‘अंकल’
  • गुस्साए ग्राहक ने बेल्ट और डंडे से कर दी कुटाई
  • भोपाल में प्रदेश की अपनी तरह की ऐसी पहली घटना
  • कैमरे में आधा दर्जन युवक बेल्ट और डंडे से पिटाई करते आए नजर
  • जाटखेड़ी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

Bhopal : भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित जाटखेड़ी में कपड़े की दुकान पर पहुंचे युवक ने दुकानदार की डंडे और बेल्ट से पिटाई कर दी। दुकानदार का कसूर सिर्फ इतना ही था कि साड़ी दिखाते समय उसने युवक को अंकल कह दिया। अंकल कहने पर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि युवक ने अपने साथियों को बुलाकर दुकानदार के साथ दुकान में ही मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर आरोपी और उसे साथियों पर मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार हनुमान नगर, जाटखेड़ी निवासी विशाल शास्त्री कपड़ों की दुकान का संचालन करते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि शनिवार दोपहर वे दुकान पर थे, तभी रोहित रिछारिया उनकी दुकान पर पत्नी और बच्ची को लेकर पहुंचा। रोहित ने साड़ी दिखाने की बात कही। विशाल शास्त्री ने रोहित को एक हजार रुपए तक की साड़ी दिखाई। साड़ी पसंद नहीं आने पर रोहित ने कहा कि ऐसा-वैसा मत समझो थोड़ी अच्छी और ऊंची रेंज की साड़ियां दिखाओ। विशाल ने कहा कि अंकल मैं आपको ऐसा-वैसा नहीं समझ रहा हूं। यह बात सुनते ही रोहित गुस्से में आ गया। वह दुकान से पत्नी और बच्ची को लेकर निकल गया। कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ दुकान पर पहुंचा और विशाल से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। आरोपी अपने साथियों के साथ उसे दुकान के बाहर ले आया और सड़क पर जमकर उसके साथ मारपीट की।

दोबारा बदतमीजी की तो जान से खत्म कर देंगे

विशाल से मारपीट होती देख उसे बचाने रिश्तेदार महिला आई। वह विशाल को बचाने लगी, लेकिन गुस्साए आरोपियों ने उनसे भी बेल्ट से मारपीट की है। आरोपियों ने धमकाया है कि अब दोबारा बदतमीजी की तो जान से खत्म कर देंगे। मारपीट की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी। विशाल शास्त्री ने घटना की शिकायत मिसरोद थाने पहुंचकर की है। पुलिस ने उक्त मामले में रोहित रिछारिया, माखन सिंह और उसके साथियों पर मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

https://vartahr.com/bhopal-father-fa…er-with-the-belt/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *