Hadsa
- आग इतनी तेज भड़की कि बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला
- लोहारू का रहने वाला था विकास, सिरसा के ग्रामीण बैंक में था मैनेजर
Hadsa : लोहारू। मनफरा गांव के पास सोमवार अलसुबह एक चलती कार में अचानक लगी आग के कारण हरियाणा ग्रामीण बैंक, सिरसा में मैनेजर 30 वर्षीय विकास की जिंदा जलने से मौत हो गई। लोहारू पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। विकास का गाड़ी के अंदर से जला शव मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई अनिल के बयानों पर कार्रवाई की गई है। अनिल ने बताया कि विकास अलसुबह करीब तीन बजे घर से बैंक के काम के लिए निकला था। उसे जयपुर जाना था, लेकिन रास्ते में मनफरा मोड़ के पास हादसा हो गया। कार में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
पिछले साल हुई थी शादी
विकास यूपीएससी की तैयारी भी कर रहा था। यहीं नहीं सिरसा में हरियाणा ग्रामीण बैंक की नौकरी ज्वाइन करने वाले दो बार पहले भी बैंक की नौकरी के परीक्षा पास कर चुका था। विकास का मार्च 2024 में ही विवाह हुआ था और फरवरी 2025 में उसके घर एक बेटी नविका ने जन्म लिया था। विकास की मौत ने पूरा परिवार ही नहीं बल्कि गांव भी सदमे में हैं।