• Mon. Feb 3rd, 2025

Ayushman : 600 अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत बकाये का जल्द भुगतान करेगी सरकार

आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संगीता तेतरवाल ने दी जानकारी।आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संगीता तेतरवाल ने दी जानकारी।

Ayushman

  • मुख्य प्रधान सचिव खुल्लर और आईएमए के प्रतिनिधियों के बीच बैठक में बनी सहमति
  • बैठक के बाद आईएमए ने कहा, आयुष्मान योजना के तहत इलाज जारी रहेगा
  • अगले वर्ष के लिए आयुष्मान के तहत 2500 करोड़ के बजट का प्रावधान होगा
  • सरकार अविलंब आयुष्मान योजना के तहत लंबित सभी क्लेम का भुगतान करेगी

Ayushman : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधियों के बीच सोमवार को हुई बैठक मेई मांगों पर सहमति बन गई। बैठक में आयुष्मान योजना के तहत 10 मार्च तक क्लेम के लिए जितने भी आवेदन आएंगे, उन सभी का 31 मार्च तक करने पर बात बन गई। अब प्रदेश सरकार करीब 600 अस्पतालों की बकाया राशि का भुगतान 31 मार्च तक करेगी। इसके लिए विभाग को संशोधित बजट में पर्याप्त राशि अनुमोदित की जाएगी। इसके अलावा, अगले वर्ष के लिए आयुष्मान योजना के तहत क्लेम के निपटान व समयबद्ध भुगतान के लिए 2500 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया जाएगा। इसके बाद आईएमए हरियाणा इकाई के प्रतिधिनियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया। आईएमए ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत पहले की तरह इलाज जारी रहेगा और मरीजों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आएगी।

195 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके

बैठक के बाद आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संगीता तेतरवाल ने बताया कि 1 जनवरी से अब तक आयुष्मान योजना के तहत प्राप्त क्लेम आवेदनों के लिए 195 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। शेष लंबित क्लेम का भुगतान फरवरी माह में कर दिया जाएगा। इसके अलावा, 10 मार्च तक प्राप्त सभी क्लेम आवेदनों का निपटान 31 मार्च, 2025 तक कर दिया जाएगा।

क्लेम प्रक्रिया को और सुदृढ़ बनाएंगे

क्लेम के लिए अपील की प्रक्रिया को और सुदृढ़ बनाया जाएगा। अस्पतालों को दूसरी अपील दायर करने का विकल्प भी दिया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं क्लेम राशि का तय समय सीमा में भुगतान किया जाए। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी और आईएमए की हरियाणा इकाई के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

1.2 करोड़ आयुष्मान योजना लाभार्थी

हरियाणा में करीब 1.2 करोड़ लोगों आयुष्मान योजना के लाभार्थी हैं। केंद्र सरकार ने 2018 में एक वर्ष में प्रति परिवार 5 लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देने के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी। इसका लाभ 2.5 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार और बुजुर्ग उठा सकते हैं। हरियाणा में लगभग 1,300 अस्पताल आयुष्मान भारत के साथ सूचीबद्ध हैं, जिनमें 600 प्राइवेट हॉस्पिटल हैं।

https://vartahr.com/ayushman-the-gov…-ayushman-scheme

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *