ASI Sandeep suicide
- शव लाढ़ौत रोड पर खेत में बने मामा के मकान से बरामद हुआ
- एडीजीपी वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए
- संदीप ने वीडियो में कहा- करप्शन केस में बदनामी के डर से पूरन कुमार ने सुसाइड किया
- संदीप कुमार मूल रूप से जींद जिले के जुलाना के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले थे
- वह रोहतक के लाढ़ौत रोड पर अपने मामा बलवान देशवाल के घर रहते थे
- वह पिछले एक साल से रोहतक के साइबर सेल में तैनात थे
रोहतक। साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप कुमार ने सोमवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनका शव लाढ़ौत रोड पर खेत में बने मामा के मकान से बरामद हुआ है। मौके से 4 पेज का सुसाइड नोट मिला है। एएसआई ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया। जिसमें दिवंगत एडीजीपी वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उसने वीडियो में कहा- करप्शन केस में बदनामी के डर से पूरन कुमार ने सुसाइड किया है। उन्हें डर था कि परिवार की राजनीति पर असर पड़ेगा। वहीं घटना से गुस्साएं परिजनों ने संदीप कुमार के पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया है। डेडबॉडी को ट्रैक्टर से संदीप के मामा के घर लाढ़ौत गांव ले जाया गया है। देर रात तक पुलिस अधिकारी मौके पर ही मौजूद थे और हर स्थिति पर नजर रख रहे थे।
मूल रूप से जींद के निवासी थे
जानकारी के अनुसार, संदीप कुमार मूल रूप से जींद जिले के जुलाना के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले थे। वह रोहतक के लाढ़ौत रोड पर अपने मामा बलवान देशवाल के घर रहते थे। वह पिछले एक साल से रोहतक के साइबर सेल में तैनात थे। रविवार को वह जुलाना अपने घर आए थे। आज सुबह वह ड्यूटी पर नहीं आए तो साथी कर्मचारियों ने उन्हें फोन किए। संदीप के मामा बलवान देशवाल के खेत में बने कोठड़े (कमरा) में संदीप का शव मिला। सूचना मिलने पर एसपी सुरेंद्र कुमार भौरिया दलबल सहित मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। वहीं एसपी सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि संदीप बहुत ईमानदार कर्मचारी था। इनकी साइबर सेल में पोस्टिंग थी। सुसाइड नोट और वीडियो की टीम जांच करेगी। अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। जो भी हुआ बहुत गलत हुआ है। परिवार के बयान दर्ज किए जाएंगे।