• Tue. Jan 7th, 2025

Andolan : खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत शनिवार को, हरियाणा पुलिस अलर्ट पर

पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एसपी राजेश कुमार।पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए एसपी राजेश कुमार।

 

Andolan

  • -किसान संगठनों ने किया आह्वान, दिल्ली कूच के लिए बनाएंगे प्लान
  • एसपी ने ड्यूटी पर तैनात सभी डीएसपी की ली बैठक, दिए दिशा-निर्देश
  • दातासिहंवाला-खनौरी बार्डर के आसपास धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू
  •  दिल्ली कूच को लेकर पुलिस सतर्क, 18 डीएसपी, पुलिस अधिकारी, 21 कंपनियां तैनातआंदोलन को देखते हुए नरवाना के रास्ते पंजाब जाने वाले यात्री गैर जरूरी यात्रा से बचें

Andolan : जींद। किसान संगठनों ने दिल्ली कूच को लेकर फिर तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत बुलाई है। इसमें दिल्ली कूच को लेकर मंथन किया जाएगा। खनौरी बार्डपर किसानों की हलचल को देखते हुए जींद पुलिस भी अलर्ट हो गई है। एसपी राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में किसान आंदोलन की ड्यूटी पर तैनात सभी डीएसपी की मीटिंग ली गई और शनिवार को होने वाली महापंचायत के संबंध में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है। उन्होंने सभी थाना प्रभारी, सीआई स्टाफ जींद, नरवाना, सफीदों, डिटेक्टिव स्टाफ सभी चौकी इंचार्ज को बॉर्डर के आसपास होने वाली गतिविधियों पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। ड्युटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्ति पर तुरंत सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला उपायुक्त द्वारा दातासिंह वाला-खनौरी बार्डर पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता लागू की गई है। जिसमें पांच या उससे अधिक व्यक्ति संगठन के रूप में एकत्र नहीं हो सकते हैं। पैदल या ट्रैक्टर व ट्रालियों व अन्य वाहनों के साथ जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने, मार्च करने, लाठी, डंडा या हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लागू है।

अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात

पंजाब के लगते दातासिंह वाला बॉर्डर पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां तैनात की गई हैं जो पुलिस की हर आने जाने वाले व्यक्ति पर नजर रहेगी। किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं होगी। जिनमें 5 कंपनी सेंटर फोर्स, चार कंपनी आईआरबी, दो एचपी, एक कंपनी दुर्गा शक्ति, एक कम्पनी महिला फोर्स सहित जिला पुलिस की 9 कंपनियां तैनात रहेगी।

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि नरवाना से गढ़ी होकर पंजाब जाने वाला मुख्य मार्ग बंद रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि यदि जरूरी ना हो तो यात्रा न करें। अपने एरिया में शांति बनाए रखें व प्रदर्शनकारियों का सहयोग न करें।

https://vartahr.com/andolan-mahapanc…-police-on-alert/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *