Ambala News
- एक महिला ने दिया जुड़वा बच्चियों को जन्म
Ambala News : अंबाला कैंट में एक महिला ने दुर्लभ जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियों का शरीर तो अलग-अलग है, लेकिन दोनों में दिल एक ही धड़क रहा है। इनका जन्म छावनी के नागरिक अस्पताल हुआ है। महिला की डिलीवरी तो नॉर्मल हुई, लेकिन बच्चियों की हालत बिगड़ गई। इसी वजह से चिकित्सकों ने बच्चियों को पीजीआई रेफर किया है। हालांकि पीजीआई के चिकित्सकों ने नवजात बच्चियों को वापस अंबाला कैंट सिविल अस्पताल भेज दिया। यहां से चिकित्सकों ने फिर पीजीआई रेफर किया। चिकित्सकों की हर हरकत से परेशान परिजन बच्चियों को घर ले गए हैं।
बिहार का है परिवार
मूलरूप से बिहार के गांव समस्तीपुर का चुनचुन पत्नी शुकंतला के साथ अंबाला कैंट के हुड्डा सेक्टर-34 में किराये पर रहता है। प्रसव पीड़ा होने के चलते चुनचुन ने पत्नी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां, शुकंतला के गर्भ में जुड़वां बच्चे होने की संभावना डॉक्टर ने जताई थी। जब नॉर्मल डिलीवरी हुई तो पता चला कि दोनों बच्चियों की छाती, पेट जुड़े हुए हैं, लेकिन छाती से ऊपर का हिस्सा और पेट से नीचे का हिस्सा अलग-अलग है। डॉक्टरों के मुताबिक, डिलीवरी के बाद नवजात बच्चियों का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें पता चला कि बच्चियों का शरीर अलग-अलग है, लेकिन दोनों का दिल एक ही है।
https://vartahr.com/ambala-news/