• Sun. Jan 5th, 2025

Ambala : गाने पर मस्ती कर रहे 3 दोस्तों की कार कैंटर से भिड़ी, मौके पर ही मौत

हादसे से पहले कार में मस्ती करते तीनों दोस्त।हादसे से पहले कार में मस्ती करते तीनों दोस्त।

Ambala

  • काली पलटन के पास पशु आगे आने से हादसा
  • डिवाइडर से टकराने के बाद कार कैंटर से टकराई

Ambala : अंबाला। दिल्ली हाईवे पर काली पलटन पुल के पास रविवार रात 3 दोस्तों की मौत हो गई। तीनों युवक कार में सवार थे। पहले उनकी कार डिवाइडर से टकराई। इसके बाद दूसरी लेन में जाकर कैंटर से टकरा गई। तीनो दोस्तों का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वे पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के गाने इक वारी ओह रब्बा मेरे यारां नू तू मोड़ दे पर खूब मस्ती करते दिख रहे हैं। उन्हें यह मालूम नहीं था कि वे तीनों भी अपने आखिरी सफर पर जा रहे हैं। बताते हैं कि ये गाना गाते-गाते उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। यह भीषण हादसा अंबाला छावनी बस अड्‌डे के पास दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे पर हुआ। हादसा इतना भीषण था कि दो युवकों के शव तो कार के शीशे तोड़ते हुए सड़क पर बिखर गए। पहचान के बाद पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिए हैं।

ऐसे हुआ हादसा

काली पलटन पुल के पास इस हादसे में मौत का शिकार हुए युवकों की पहचान शाहबाद के वीरेंद्र कुमार उर्फ जोनी (33), राहुल (32) और अंबाला शहर की कैथ माजरी के अशोक कुमार के रूप में हुई है। भीषण हादसे से पहले युवकों ने कार में वीडियो बनाई थी। जिसमें वह पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने इक वारी ओह रब्बा, मेरे यारां नू तू मोड़ दे गा रहे थे। बताते हैं कि तेज गति से कार डिवाइडर से टकराते हुए कैंटर से भी टकराई थी। पुलिस के मुताबिक वीरेंद्र कुमार उर्फ जोनी अपनी कार से अशोक को छोड़ने के लिए अंबाला शहर जा रहा था। उनके साथ दोस्त राहुल भी था। जब वे रेलवे स्टेशन के सामने पहुंचे तो अचानक कार के सामने पशु आ गया। वीरेंद्र ने कार कंट्रोल करने की काफी कोशिश की, लेकिन स्पीड ज्यादा होने के कारण कार डिवाइडर से टकराकर उछल गई। फिर कार दूसरी लेन में जाकर कैंटर से टकरा गई।

स्नैपचैट पर वीडियो अपलोड की

हादसे से पहले तीनों दोस्तों ने कार में वीडियो बनाया था। तीनों पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा के गाना गाता दिखाई दे रहे थे। पिछली सीट पर बैठा युवक वीरेंद्र को चलती गाड़ी में गले भी लगा रहा था। यह वीडियो जोहन सिंह की स्नैपचैट आईडी पर अपलोड किया गया है। यह आईडी वीरेंद्र सिंह की है। इस हादसे के बाद तीन युवकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

https://vartahr.com/ambala-a-car-of-…eath-on-the-spot/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *