Ahmedabad Plane Crash
- -अहमदाबाद प्लेन हादसे में भिलाई की बेटी भी चल बसी
- -चार साल पूर्व हुई थीं इंदौर के रांबी वोरा से शादी
Ahmedabad Plane Crash : भिलाई। अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस दुर्घटना में भिलाई की एक युवा साफ्टवेयर इंजीनियर बेटी की भी दर्दनाक मौत हो गई। 270 यात्रियों की अग्निसमाधि बना दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर प्लेन में पति की लंबी उम्र के जश्न में शामिल होने लंदन जा रही हरप्रीत कौर के लिए भी आखिरी सफर साबित हुआ। उनके अचानक चल बसने से उनकी ननिहाल नेहरु नगर सहित शहर में गमगीन माहौल है। गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के एक प्लेन के अहमदाबाद में क्रैश हो जाने से इसमें सवार 242 यात्रियों की मृत्यु हो गई। इस भंयकर दुर्घटना ने भिलाई के एक प्रतिष्ठित सिख परिवार से उसकी सबसे लाडली युवा सदस्य को छीन लिया। नेहरु नगर पूर्व क्वार्टर 8/2 निवासी सरदार हरभजन सिंह टुटेजा की 35 वर्षीय नातिन हरप्रीत कौर भी उन बदनसीब मुसाफिरों में शामिल थी, जो हादसे में मारे गए। हरप्रीत बैंगलुरु में साफ्टवेयर इंजीनियर थीं। चार साल पूर्व उनकी शादी इंदौर के रांबी वोरा से धूमधाम से हुई थी। लंदन में आर्किटेक्ट के व्यवसाय से जुड़े अपने पति का 16 जून को जन्म दिन सेलिब्रेशन करने हरप्रीत कौर गुरुवार को एयर इंडिया के प्लेन से अहमदाबाद से लंदन जा रही थीं। एयरपोर्ट पहुंचने पर उसने अपने नाना हरभजन सिंह टुटेजा को फोन कर पति के बर्थडे सेलिब्रेशन के प्यारे प्यारे फोटो भेजने व अपन सकुशल पहुंच जाने की उम्मीद जताई थी, लेकिन उसे क्या पता था कि पति की लंबी उम्र की कामना के लिए जा रही हरप्रीत का यह आखिरी सफर साबित होगा।
समाज में गम का माहौल
गुरूवार को जैसे ही अहमदाबाद में विमान हादसे की खबर यहां उनके नाना को लगी, तो उन्होंने लंदन में दामाद राबी को कांल कर हादसे की सूचना दी। इसके बाद शुक्रवार को सुबह भिलाई से सदमे की हालत में नाना नानी माना रायपुर से प्लेन से अहमदाबाद के लिए निकले। वह डीएनए आदि शिनाख्त की प्रक्रिया में शामिल होंगे। परिजनों ने बताया की विमान हादसे में चल बसी हरप्रीत पिता महेंद्र सिंह होरा व अपनी मां की बहुत लाडली थी। बेटे की तरह परवरिश हुई थी, उनके कोई पुत्र नहीं था। छोटी बहन मां के पास रहती है। वहीं पति के साथ अपनी ननिहाल भिलाई आखिरी बार चार माह पूर्व आई थी। हरप्रीत की विमान दुर्घटना में मौत के बाद यहां नेहरुनगर सहित समाज में गम का माहौल है।
https://vartahr.com/ahmedabad-plane-…usbands-birthday/