• Wed. Dec 18th, 2024

Andolan : किसान नेता डल्लेवाल की हालत गंभीर, पंजाब के डीजीपी और केंद्रीय अफसर मिलने पहुंचे

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने गृह मंत्रालय में निदेशक मयंक मिश्रा के साथ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की।पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने गृह मंत्रालय में निदेशक मयंक मिश्रा के साथ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की।

Andolan

  • पीएम मोदी ने भी शाह-शिवराज के साथ मीटिंग की
  • केंद्र की तरफ से वार्ता के प्रस्ताव से इनकार किया
  • सुप्रीम कोर्ट ने डल्लेवाल की डॉक्टरी मदद के आदेश दिए थे

Andolan : चंडीगढ़। खनौरी बॉर्डर 20 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 300 दिन से आंदोलने कर रहे हैं। इसके कारण दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे बंद है। रविवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने गृह मंत्रालय में निदेशक मयंक मिश्रा के साथ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। कैंसर से ग्रस्त 70 वर्षीय डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर अनशन पर बैठे हुए हैं, ताकि केंद्र पर फसलों के एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाया जा सके। यादव ने कहा, ‘हम डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने आए थे।’ भारत सरकार के प्रतिनिधि मयंक मिश्रा को विशेष रूप से यहां भेजा गया था।

किसानों नेताओं से भी बात

खनौरी सीमा पर विरोध स्थल पर पहुंचने से पहले यादव ने किसान नेता सुखजीत सिंह, काका सिंह कोटड़ा और अन्य नेताओं के साथ बैठक की। डीजीपी यादव की यह बैठक उच्चतम न्यायालय द्वारा केंद्र तथा पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को डल्लेवाल से तुरंत मुलाकात के लिए निर्देश देने के दो दिन बाद हुई है। न्यायालय ने यह कहते हुए डल्लेवाल को चिकित्सा सहायता प्रदान करने और अनिश्चितकालीन अनशन तोड़ने के खातिर मनाने के लिए कहा था कि उनका का जीवन कीमती है।

लगातार कमजोर हो रहे डल्लेवाल

डॉक्टरों ने पहले ही डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा है, क्योंकि लंबे समय तक अनशन करने के कारण वह कमजोर हो गए हैं। एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और केएमएम के बैनर तले किसान 13 फरवरी को सुरक्षा बलों द्वारा दिल्ली जाने पर रोके जाने के बाद से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमा पर डेरा डाले हुए हैं।

किसानों को बड़ी घोषणा का इंतजार

एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने भी मीटिंग की थी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी को किसान आंदोलन की जानकारी दी गई। मोदी के एक्टिव होने के बाद माना जा रहा है कि केंद्र की तरफ से किसानों की मांगों को लेकर कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है।

डल्लेवाल का अनशन खत्म करने से इनकार

डल्लेवाल ने अनशन खत्म करने से इनकार कर दिया है। खनौरी बॉर्डर पर बिस्तर पर लेटे-लेटे ही डल्लेवाल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से खुदकुशी कर रहे किसानों की जिंदगी मेरे जीवन से ज्यादा कीमती है।
चढ़ूनी बोले-पूरे देश के किसानों को एकजुट करना होगा
किसान नेता सरवण पंधेर ने संयुक्त किसान मोर्चा के सभी संगठनों को आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा, जिसके बाद भाकियू नेता गुरनाम चढ़ूनी भी खनौरी बॉर्डर पर पहुंचे, यहां पर उन्होंने डल्लेवाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए पूरे देश के किसान संगठनों को एकजुट करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *