Affecting Train Travel
- -यात्रियों को हो रही भारी परेशानी, समय पर नहीं पहुंच पा रहे
- -आम्रपाली, दादर, बठिंडा, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस का भी 3 घंटे तक देरी से हुआ परिचालन
- -पंजाब व गाजियाबाद में इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का देरी से हो रहा परिचालन
सोनीपत। दिल्ली-अंबाला रूट पर ठंड और पंजाब व गाजियाबाद में इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते रविवार को भी ट्रेनों परिचालन धीमा रहा। दर्जनभर एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय के बजाय साढ़े 5 घंटे तक की देरी से सोनीपत पहुंची। लंबी दूरी की एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों के देरी से आने के कारण सवारी गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। फिरोजपुर मंडल के अमृतसर, दिल्ली मंडल के गाजियाबाद यार्ड में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर अप-डाउन लाइन की एक्सप्रेस ट्रेनें रविवार को साढ़े 5 घंटे तक देरी से पहुंची। यात्री नरेश, ओमप्रकाश, नितिन, दीपक ने बताया कि ठंड के चलते एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में दिल्ली-अंबाला रूट पर एक्सप्रेस ट्रेनों को पासिंग देने के चक्कर में सवारी गाड़ियों को बीच के रेलवे स्टेशनों पर खड़ा कर दिया जाता है। अधिकारियों को यात्रियों की समस्या पर ध्यान देना चाहिए।
अपलाइन की प्रभावित ट्रेनें
दिल्ली-अंबाला रूट पर चलने वाली मालवा एक्सप्रेस 5:32 घंटे, गीता जयंती एक्सप्रेस 3:24 घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 3 घंटे, दादर एक्सप्रेस 1 घंटा, बठिंडा एक्सप्रेस 1:13 घंटे, अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1:39 घंटे, 64453 सवारी गाड़ी 2:11 घंटे, 64531 सवारी गाड़ी 1:38 घंटे, 64451 सवारी गाड़ी 1:14 घंटे की देरी से सोनीपत पहुंची।
डाउन लाइन की प्रभावित ट्रेनें
अंबाला-दिल्ली रूट पर चलने वाली नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस 2 घंटे, दादर एक्सप्रेस 2:25 घंटे, जम्मू मेल 1:17 घंटे, बठिंडा एक्सप्रेस 1:32 घंटे, हिमाचल एक्सप्रेस 1 घंटा, 64454 सवारी गाड़ी 2:11 घंटे, 64452 सवारी गाड़ी 1:11 घंटे की देरी से सोनीपत पहुंची।
एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
फिरोजपुर मंडल के अमृतसर, दिल्ली मंडल के गाजियाबाद यार्ड में इंटरलॉकिंग संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। इसके चलते अप-डाउन रूट पर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। ट्रेनों के परिचालन की समय सारणी में सुधार किया जा रहा है।
-हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर रेलवे


