• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Accident : पुंछ में बस खाई में गिरी, जवान समेत चार यात्रियों की मौत

Accident

  • -हादसे में 44 लोग घायल, 7 यात्रियों की हालत गंभीर
  • -पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान बचाव में जुटे

Accident : मेंढर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मंगलवार सुबह एक निजी यात्री बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक जवान समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 44 घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह बस घानी गांव से मेंढर जा रही थी, जब सुबह करीब नौ बजकर 20 मिनट पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और यह खाई में जा गिरा। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाला।

इनकी जान गई

मृतकों की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद मजीद, 55 वर्षीय शकीला बेगम, 50 वर्षीय मोहम्मद हनीफ (तीनों घानी गांव निवासी) और 60 वर्षीय नूर हुसैन (कस्बलाड़ी निवासी) के रूप में हुई है। सेना का जवान मजीद असम में तैनात था और छुट्टी पर गांव आया हुआ था। अधिकारी ने बताया कि हुसैन और मजीद की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बेगम की उपचार के लिए ले जाए जात समय रास्ते में और हनीफ की इलाज के दौरान राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में मौत हुई। सात घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।

इन्होंने शोक जताया

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने राहत कार्यों की निगरानी के लिए अपने मंत्री और मेंढर के विधायक जावेद अहमद राणा को घटनास्थल पर भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *