• Thu. Oct 16th, 2025

IAS Sucide : परिजन बोले, संदीप को शहीद का दर्जा दिए जाने के बाद ही होगा अंतिम संस्कार

Byadmin

Oct 15, 2025 #IAS

IAS Sucide :

  • एएसआई संदीप लाठर आत्महत्या मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
  • आईपीएस पूरन की आईएएस पत्नी अमनीत, भाई विधायक मान और गनमैन सुशील समेत चार पर पर केस दर्ज
  • पुलिस और जिला प्रशासन परिवार को अंतिम संस्कार के लिए मनाने में जुटा
  • लेकिन परिजन रात में पोस्टमार्टम करवाने को तैयार नहीं, आज हो सकता है अंतिम संस्कार

रोहतक। आईपीएस वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर के परिवार की मांग पर पुलिस ने आईपीएस की पत्नी पी अमनीत कुमार, उनके भाई आप विधायक अमित मान और आईपीएस के गनमैन सुशील के खिलाफ एफआईआर दर्ज करी ली है। परिजनों को संदीप के अंतिम संस्कार के लिए मनाया जा रहा है। वहीं, उसके परिजन संदीप को शहीद का दर्जा दने की मांग पर अड़े हैं और अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है। रोहतक के एएसपी शशि शेखर, एसडीएम आशीष कुमार और सीएम के ओएसडी विरेंदर सिंह परिजनों के साथ लगातार मुलाकात कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए मना रहे हैं, लेकिन परिजन रात में पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं हैं। वे संदीप का शव रोहतक के लाढ़ौत गांव में मामा के घर रखकर बैठे हैं। दूसरी तरफ दिनभर लाढौत में सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। सभी दलों के नेताओं और विभिन्न संगठनों ने संदीप को श्रदांजलि दी और इस दुख की घड़ी में परिवार को सांत्वना दी।

खेत में बने कोठड़े की छत पर खुद को मारी थी गोली

मंगलवार दोपहर करीब एक बजे संदीप लाठर ने लाढ़ौत गांव में अपने मामा के खेतों में बने कोठड़े की छत पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर खेत में काम कर रहे मजदूर जैलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मैं नहर के पास गया था, तभी गोली चलने की आवाज आई। जब पहुंचा तो देखा, संदीप ने खुद को गोली मार ली थी। घटना की सूचना तुरंत मामा बलवान देशवाल के बेटे अजीत को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुसाइड नोट और मोबाइल फोन को कब्जे में लिया।

चार पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो बरामद

संदीप ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था और चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था। इनमें उसने आईपीएस वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और महिला कर्मचारियों के शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। सुसाइड नोट में उसने लिखा था कि सिस्टम में ईमानदार लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

चंडीगढ़ एसआईटी ने की थी पूछताछ

गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को आईपीएस वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच के लिए गठित चंडीगढ़ एसआईटी ने 11 अक्टूबर को रोहतक पहुंचकर कई पुलिसकर्मियों से पूछताछ की थी। इसमें एएसआई संदीप लाठर से भी पूछताछ की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, संदीप से पूछताछ के बाद भी वह रोजाना ड्यूटी पर आ रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था।

ईमानदार और काबिल अधिकारी थे संदीप

जुलाना (जींद) के वार्ड नंबर 4 के मूल निवासी संदीप पिछले एक साल से रोहतक साइबर सेल में तैनात थे। वह पूर्व एसपी आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया के विश्वसनीय अधिकारियों में गिने जाते थे। कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी मर्डर केस समेत कई बड़ी वारदातों को सुलझाने में उनकी अहम भूमिका रही थी। कई कुख्यात इनामी अपराधियों को गिरफ्तार करने का श्रेय भी उन्हें मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *