Rothak cace news
- पुलिस, पुलिस को देखकर सपकपाने से हुआ शक, बैग खोलने पर दंग रह गई पुलि
- बैग में मिले 80 लाख कैश के बारे में सही जवाब नहीं दे पाया युवक, जीआरपी थाने लग गई पुलि
- नकदी जब्त कर पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दी, जांच के बाद आगे की कार्रवाई
Rothak cace news : एक्सप्रेस ट्रेन से हरियाणा के बहादुरगढ़ स्टेशन पर पहुंचे एक युवक के बैग में तलाशी के दौरान 80 लाख रुपये कैश मिलने से पुलिस दंग रह गई। बैग में मिले कैश पर सही जवाब नहीं देने के बाद पुलिस युवक को जीआरपी थाने ले गई। युवक के बैग में मिले कैश को जब्त कर पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी। युवक की पहचान रोहतक के मायना निवासी राहुल के रूप में बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आयकर विभाग के पहुंचने के बाद कैश उसे सौंप दिया जाएगा तथा जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। ट्रेन के जरिये 80 लाख कैश की डिलीवरी ने एक बार फिर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
ऐसे पकड़ में आया युवक
बताया जाता है कि रात को एक एक्सप्रेस ट्रेन बहादुरगढ़ स्टेशन पहुंची थी। जीआरपी स्टेशन पर ट्रेन की जांच कर रही थी। इसी दौरान बोगी में सवार एक युवक पुलिस को देखकर डर गया। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और युवक के बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के बैग में भारी मात्रा में कैश मिला। भारी मात्रा में कैश देखकर पुलिस ने युवक से पूछताछ की। जिसका वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस युवक को जीआरपी थाने गई तथा युवक के बैग में मिले 80 लाख कैश की सूचना आयकर विभाग को दी।
रेलवे रोड पर सुनार की दुकान
बताया जाता है कि मायना निवासी युवक राहुल की रेलवे रोड पर सुनार की दुकान है। युवक ने बताया कि वह दिल्ली से माल खरीदने के लिए पैसे लेकर जा रहा था। युवक के पास बैग में मिले पैसों का कोई हिसाब नहीं मिला है। बताया जाता है कि इसी के चलते जीआरपी ने कानूनी कार्रवाई करने के साथ मामले की सूचना आयकर विभाग को दी।
प्लेटफार्म नंबर दो पर चल रही थी चेकिंग
जीआरपी थाना एसएचओ सत्यप्रकाश ने बताया कि गुरुवार रात करीब आठ बजे जीआरपी एक्सप्रेस ट्रेन की जरनल बोगी में जांच कर रही थी। जब जांच करते हुए पुलिस युवक के पास पहुंची तो वह पुलिस को देखकर डर गया। जिसके बाद पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में कैश था। गिनने पर 80 लाख कैश मिलने पर हमारे होश उड़ गए। जब इस बारे में युवक से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद उसे कैश के साथ जीआरपी थाने ले जाया गया तथा कैश की सूचना आयकर विभाग को दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कैश को जब्त कर लिया गया है तथा आने के बाद आयकर विभाग को सौंप दिया जाएगा।