• Mon. Oct 13th, 2025

Haryana News : हिसार एयरपोर्ट पर वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर होगा विकसित, बागवानी उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच होगी आसान

Haryana News :

-मुख्यमंत्री नायब सैनी बाेले, किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ हो सकेगा सुनिश्चित
-किसानों की आय बढ़ाने और उनके उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए उठा रही ठोस कदम
-मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन और नागरिक उड्डयन विभाग की बैठक

-एयरपोर्ट परिसर में कोल्ड स्टोरेज एयर कार्गो सेवाएं स्थापित की जाएंगी

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार पर अत्याधुनिक वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों की बागवानी फसलों की गुणवत्ता एवं ताजगी को नियंत्रित तापमान पर संरक्षित रखते हुए उनके भंडारण और परिवहन की सुगम व्यवस्था सुनिश्चित करना है ताकि निर्यात को बढ़ावा देकर किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ सुनिश्चित किया जा सके। हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कारपोरेशन द्वारा एयरपोर्ट परिसर में कोल्ड स्टोरेज एयर कार्गो सेवाएं स्थापित की जाएंगी। इन सुविधाओं से किसानों के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप संरक्षित और निर्यात किए जा सकेंगे, जिससे हरियाणा बागवानी उत्पादन के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में अपनी स्थिति और मजबूत करेगा।

वेयरहाउस कॉर्पोरेशन और नागरिक उड्डयन विभाग की बैठक

आज यहां मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित हरियाणा स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन और नागरिक उड्डयन विभाग की बैठक में दी गई। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनके उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुँचाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। हिसार एयरपोर्ट पर विकसित होने वाला यह वेयरहाउस इंफ्रास्ट्रक्चर किसानों को नई पहचान देगा और हरियाणा को कृषि-निर्यात हब बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि नियंत्रित तापमान पर भंडारण और निर्यात की सुविधा किसानों को सीधा लाभ पहुंचाएगी और उनकी उपज की उचित कीमत सुनिश्चित करेगी।

बागवानी फसलों के प्रमुख क्लस्टर के रूप में तेजी से विकसित हो रहे

मुख्यमंत्री ने बताया कि हिसार, सिरसा, फतेहाबाद आदि जिले स्ट्रॉबेरी, अमरूद और किन्नू जैसी बागवानी फसलों के प्रमुख क्लस्टर के रूप में तेजी से विकसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी किसान की फसल खराब न हो, इसके लिए वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन सक्रिय भूमिका निभाए और स्टोरेज के साथ-साथ निर्यात की प्रक्रिया में किसानों की अधिकतम मदद करे। उन्होंने यह भी कहा कि भण्डारण सुविधाओं में नियंत्रण तापमान बनाए रखने के लिए सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश से बागवानी और अन्य उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने तथा फूलों और फलों जैसी शीघ्र ख़राब होने वाली फसलों के लिए एयर कार्गो सेवाओं को सक्षम बनाने पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर विकसित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी गई। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज अग्रवाल, नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन, नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार नरहरि सिंह बांगर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *