• Mon. Oct 13th, 2025

Ambala : पुलिस हिरासत से फरार आरोपी सतबीर 48 घंटे में फिर गिरफ्तार, पांच टीमें दौड़ाई थी पीछे, गिरने से दो जवान घायल

आरोपी सतबीरआरोपी सतबीर

mbala :

– चोरी के मामले में जांच के दौरान लालडू से फरार हो गया था आरोपी, एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन कर्मचारी हो चुके हैं सस्पेंड
-अंबाला-धूरी रेल सेक्शन से ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) के पार्ट्स चोरी के मामले में हुई थी गिरफ्तारी, पंजाब के युवक भी थे शामिल

Ambala । हरियाणा में रेलवे सुरक्षा बल ने हिरासत से फरार आरोपी को फिर दबोच लिया है। फरार होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पांच अलग अलग टीमों का गठन किया था। जिससे कड़ी मशक्त के बाद आरोपी पुलिस के हाथ लगा। इस प्रक्रिया में भागते समय गिरने से दो जवान घायल भी हुए। चोरी के आरोपी के फरार होने पर आरपीएफ ने एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन कर्मचारी सस्पेंड किए थे। सतबीर इससे पहले भी पुलिस हिरासत से फरार हो चुका है।

ओएचई पार्टस चोरी का मामला

सतबीर को कुछ दिन पहले अंबाला-धूरी रेल सेक्शन से ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (ओएचई) के पार्ट्स चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सतबीर ने कई अन्य लोगों के नाम बताए थे, जिनमें पंजाब के लालड़ू इलाके के कुछ युवक भी शामिल थे। इन्हीं की गिरफ्तारी के लिए जब आरपीएफ की टीम सतबीर को लालड़ू लेकर गई। तभी सोमवार दोपहर उसने मौके का फायदा उठाया। झाड़ियों की आड़ लेकर वह जवानों को चकमा देकर भाग निकला। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीनियर डीएससी अरुण त्रिपाठी ने मामले में एक सब-इंस्पेक्टर समेत तीन आरपीएफ कर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। साथ ही पंजाब पुलिस को भी जांच में शामिल किया गया। आरोपी सतबीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई। आरोपी सतबीर पहले भी पुलिस हिरासत से फरार हो चुका है। करीब दो साल पहले उसे रेल सिग्नल उपकरण चोरी के मामले में पकड़ा गया था, लेकिन हवालात से बीड़ी पीने के बहाने बाहर निकलकर वह भाग गया था।

पांच टीमों को पीछे दौड़ाया

आरोपी के फरार होने के बाद सीनियर डीएससी अरुण त्रिपाठी ने तुरंत पांच टीमें गठित की थीं। इन टीमों में क्राइम इंटेलिजेंस ब्यूरो (सीआईबी), कैंट आरपीएफ थाना प्रभारी की टीम के साथ लखनऊ और यमुनानगर से आए अनुभवी इंस्पेक्टर शामिल थे। इसके अलावा तीन और टीमें लगातार सतबीर की तलाश में लगी रहीं। टीमों ने अंबाला और आसपास के इलाकों में दबिश दी। सूचनाओं और पुराने नेटवर्क के आधार पर आरोपी का पीछा किया गया। महज 48 घंटे की इस तेज कार्रवाई के बाद सतबीर को दबोच लिया गया।

https://vartahr.com/ambala-accused-s…red-when-he-fell/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *