• Tue. Oct 14th, 2025

Rahul In Gurugram : राहुल गांधी ने गुरुग्राम में वाड्रा- डीएलएफ लैंड डील की दिलाई याद

Rahul In Gurugram

  • डीएलएफ लैंड डील में वाड्रा-हुड्डा पर चल रहा केस, वहीं आधी रात राहुल कार्यकर्ताओं से मिले
  • कार्यकर्ताओं को वोट चोरी व वादा खिलाफी के खिलाफ जनता के बीच जाने की नसीहत
  • आधी रात कार्यकर्ताओं से मिलकर बोले राहुल, युवा बनेगा कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष

Rahul In Gurugram : कांग्रेस नेता एवं नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार की आधी रात अचानक हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम पहुंचे। राहुल गांधी के इस दौरे ने एक बार फि रोबर्ट वाड्रा- डीएलएफ लैंड डील की याद दिलवा दी। राहुल गांधी उसी डीएलएफ में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे, जिसे लेकर रोबर्ट वाड्रा व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ईडी ने शिकंजा कसा हुआ है। गुरुग्राम के डीएलएफ में राहुल गांधी न केवल कार्यकर्ताओं से मिले, बल्कि उन्हें वोट चोरी व वादा खिलाफी को लेकर जनता के बीच जाने की नसीहत दी।

हरियाणा के युवाओं से किया विश्वासघात

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा ने देश के अन्य हिस्सों की तरह हरियाणा में भी वोट चोरी कर प्रदेश के युवाओं के साथ विश्वासघात किया। भाजपा ने चुनाव में जनता से जो वादे किए थे, उन्हें अभी तक पूरा नहीं कर जनता से खिलवाड़ किया जा रहा है। कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं और भाजपा के वोट चोरी व जनता से किए वादों को पूरा न करने को लेकर जनता के बीच रहकर उनकी लड़ाई लड़े।

भाजपा की अनदेखी से पिछड़ा हरियाणा व गुरुग्राम

पीसीसी प्रवक्ता मनीष खटाना ने कहा कि आज गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि हरियाणा भाजपा की अनदेखी के कारण विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है। पीसीसी प्रवक्ता मनीष खटाना ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाकर भाजपा की चोरी पकड़ी है। भाजपा के इस संविधान विरोधी कृत्य को जनता के सामने उजागर किया है। भाजपा जीत के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाती है। राहुल गांधी के खुलासे के बाद भाजपा नेता जनता का ध्यान भंग करने के लिए हिन्दू मुस्लिम करने लग जाते हैं। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें लोगों से उनका वोट देने का अधिकार भी छीनना चाहती है, लेकिन कांग्रेस संविधान विरोधी ऐसे कार्यों को सफल नहीं होने देगी।

ऐसे समझे वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील

वार्डा की कंपनी ने गुरुग्राम में किसानों से सस्ते भाव में जमीन खरीदी। प्रदेश की तत्कालीन भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने जमीन का सीएलयू दिया और वाड्रा की कंपनी ने महंगे दाम पर जमीन डीएलएफ को बेच दी। हरियाणा सरकार ने उसी जमीन के साथ डीएलएफ को दूसरी जमीन भी दी। आईएएस अशोक खेमका ने सौदे को गलत मानते हुए रद्द कर दिया कर दिया था। जिसके बाद राजस्व विभाग से उनका ट्रांसफर हो गया। 2014 में केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह मामला देश व प्रदेश की सियायत में छाया हुआ है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री है तो रोबर्ट बाड्रा गांधी परिवार के दामाद। इस सौदे में वाड्रा की कंपनी को करोड़ों का फायदा हुआ था।

https://vartahr.com/rahul-in-gurugra…deal-in-gurugram/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *