• Sat. Aug 30th, 2025

Mahendragarh News : कांग्रेस विधायक राव दानसिंह के आवास और फार्म हाउस पर 13 घंटे चली ईडी की रेड

Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ विधायक राव दानसिंह का आवास।Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ विधायक राव दानसिंह का आवास।

Mahendragarh News

  • 1,392 करोड़ का बैंक ऋण धोखाधड़ी मामला
  • मनी लॉन्ड्रिंग जांच के लिए पहुंची थी टीम
  • विधायक के बड़े भाई के परिवार व नौकरों से पूछताछ
  • विधायक के पुराने आवास व सिगड़ी फार्म हाउस पर छापेमारी

    rao dansingh
    कांग्रेस विधायक राव दान सिंह।

Mahendragarh News : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार को महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दानसिंह, उसके परिजनों और करीबियों के ठिकानों पर छापे मारे और दस्तावेज खंगाले। ईडी की टीम सुबह करी साढ़े सात बजे ही रावदानसिंह के आवास और कार्यालय पहुंची और शाम को करीब 8:30 बजे वापस लौटी। यानी विधायक के ठिकानों पर करीब 13 घंटे तक जांच एजेंसी ने सबूत जुटाए। हालांकि सूत्रों का कहना है कि ईडी की टीम अपने साथ कुछ नहीं ले गई। ईडी ने देर शाम विधायक राव दानसिंह के बड़े भाई के परिवार के सदस्यों और नौकरों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि टीम में 1,392 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के मामले में यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने राव के महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, दिल्ली और झारखंड के जमशेदपुर समेत 15 ठिकानों पर कार्रवाई की है। ईडी के साथ सीएपीएफ के कर्मियों का एक दल भी था।

Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ विधायक राव दानसिंह का आवास।
Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ विधायक राव दानसिंह का आवास।

ऐसे चली छापेमारी
सुबह करीब 7.30 बजे ईडी की टीम ने विधायक राव दानसिंह के पुराने आवास और फार्म हाउस पर रेड की। उस समय विधायक के उनके परिवार का कोई सदस्य घर मौजूद नहीं था। उनके बड़े भाई रामंकवार मौके पर मिले। दूसरे घर विधायक के भतीजे दीपक मौजूद थे। टीम की ओर से दीपक राव की पत्नी प्रवीन राव को पूछताछ के लिए बुलाया। विधायक के कार्यालय सचिव सूबेदार हरिसिंह व उनके ड्राइवर राकेश से भी पूछताछ की गई। ईडी की टीम में करीब 10 से 12 अधिकारी शामिल थे। वहीं करीब एक दर्जन जवान घर के बाहर तैनात किए गए थे।

1392 करोड़ के बैंक घोटाले का मामला
ईडी ने 1392 करोड़ के बैंक घोटाले के केस में 5 शहरों में 15 ठिकानों पर दबिश दी है। गुरुग्राम की टीम राव दान सिंह, मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड के अक्षत सिंह, प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल के दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ समेत 15 जगहों पर टीम रिकॉर्ड खंगाला। गुरुग्राम में कुछ साल पूर्व 11000 करोड़ के घोटाले का मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले से जोड़कर इस छापेमारी को देखा जा रहा है।

घोटाले में इनके शामिल होने का शक
विधायक राव दानसिंह, उनके बेटे अक्षत सिंह, कंपनी एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) और इसके प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और कुछ अन्य के इस बैंक घोटाले में शामिल होने का शक है। कंपनी पर 1,392 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में शामिल होने का आरोप है और सीबीआई ने 2022 में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया था। 24 जुलाई को इस मामले में गुरुग्राम कोर्ट में सुनवाई होनी हैं। सूत्रों ने पता चला है कि राव के परिवार और उनकी कंपनियों ने एएसएल से ऋण लिया। लेकिन वापस नहीं लौटाया। बाद में इन निधियों को बट्टे खाते में डाल दिया गया।

चार बार विधायक रह चुके दानसिंह
राव दानसिंह महेंद्रगढ़ विधानसभा से चार बार विधायक रह चुके हैं। वर्ष 2005 में संसदीय सचिव व वर्ष 2009 में मुख्य संसदीय सचिव रह चुके हैं। इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में राव दानसिंह महेंद्रगढ़ सीट से इंडिया गठबंधन से लोकसभा के उम्मीदवार थे। राव दानसिंह सांसद धर्मबीर से मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे। राव दानसिंह को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का खास माना जाता हैं।
https://vartahr.com/mahendragarh-news-2/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *