sonipat news
मां बोली, दूसरी क्लास में ले गए प्राचार्य, छोटे बच्चों से बुलवाया सेम-सेम
पुलिस बोली, दोनों पक्षों से की जाएगी बातचीत, जांच में जो सामने आएगा उसी अनुसार की जाएगी कार्रवाई
sonipat news : हरियाणा के सोनीपत में एक निजी स्कूल से शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। स्कूल प्राचार्य पर अपना होमवर्क न करने आई पांवचीं कक्षा की छात्रा से पहले तो क्लास रूम में पोंछा लगवाने और फिर दूसरी क्लास में ले जाकर छोटे बच्चों से सेम सेम बुलवाकर छात्रा को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। घटना 29 अगस्त की बताई जा रही है। मां ने कहा कि प्राचार्य ने आगे से होमवर्क न करने पर बाल कटवाकर गंजा करने की धमकी दी है। पीड़िता की मां द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद शिक्षा विभाग व स्कूल संचालक सकते में आ गए हैं।
स्कूल भेजने का नाम सुनते ही रोने लगती है बेटी
पीड़ित छात्रा की मां ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। उनहोंने पुलिस, शिक्षा विभाग, डीसी, मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को शिकायत भेजी है। जिसमें आरोपी प्राचार्य व स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिला ने शिकायत में बताया कि घटना के बाद से जब भी वह अपनी बेटी को स्कूल जाने की बात कहती है तो रोते हुए स्कूल जाने से इंकार कर देती है। बेटी की हालत को देखते हुए उसे चिकित्सक के पास लेकर गए तो जांच के बाद सदमे में होने की बात कही।
दोबारा बिना होमवर्क आई तो बाल मुंडवाकर करवा देंगे गंजा
पीड़ित छात्रों की मां ने बताया कि घटना के बाद से ही उसकी बेटी खौफ में है। डॉक्टरों ने फिलहाल उसे स्कूल नहीं भेजने की सलाह दी है। जब भी वह उसे स्कूल भेजने की कोशिश करती है तो बेटी रोने लगती है। बेटी ने बताया कि स्कूल प्राचार्या ने भविष्य में होमवर्क न करके आने पर उसे सिर के बाल मुंडवाकर गंजा कर स्कूल में घुमाया जाएगा। प्राचार्य के प्रताड़ित करने व भविष्य में होमवर्क न करने पर गंजा करने की धमकी से वह स्कूल जाने को तैयार नहीं है।