• Tue. Oct 14th, 2025

Career : दिल की धड़कनों से करीब का रिश्ता ‘परफ्यूजन टेक्नोलॉजी’, मेडिकल क्षेत्र में करियर को नई उड़ान

Career

  • मेडिकल साइंस के क्षेत्र में जहां हर विभाग का अपना अलग महत्व
  • परफ्यूज़निस्ट की भूमिका दिल की सर्जरी जैसे जटिल ऑपरेशनों में जीवनरक्षक
  • B.Sc in Perfusion Technology कोर्स युवाओं देगया कमाई का मौका
  • सरकारी और निजी क्षेत्र में मिलेगी नौकरी, वेतनमान भी मिलेगा बढ़िया

 

 

विपुल शर्मा

मोटिवेशनल स्पीकर

Career : हर कोई अपनों के दिल के करीब रहना चाहता है। ऐसे में दिल की धड़कनों से करीब का रिश्ता निभाता है ‘परफ्यूजन टेक्नोलॉजिस्ट’। मेडिकल साइंस के क्षेत्र में जहां हर विभाग का अपना अलग-अलग महत्व है, वहीं परफ्यूज़निस्ट की भूमिका दिल की सर्जरी जैसे जटिल ऑपरेशनों के दौरान जीवनरक्षक बन जाती है। परफ्यूज़न टेक्नोलॉजी का कार्डियोलॉजी से गहरा संबंध है, क्योंकि यह हृदय संबंधी उपचारों और प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। परफ्यूज़निस्ट, कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग (सीएबीजी) या वाल्व रिप्लेसमेंट जैसी सर्जरी के दौरान हृदय-फेफड़े की मशीन का प्रबंधन करने के लिए हृदय रोग विशेषज्ञों और हृदय शल्य चिकित्सकों के साथ मिलकर काम करते हैं, जहां वे रक्त का उचित संचार और ऑक्सीजनीकरण सुनिश्चित करते हैं। वहीं दिल की धड़कनों पर भी नजर बनाए रखते हैं। ऐसे में B.Sc in Perfusion Technology (परफ्यूजन टेक्नोलॉजी) कोर्स युवाओं को मेडिकल क्षेत्र में एक प्रोफेशनल और टेक्निकल करियर की दिशा में ले जाता है। जहां आपको इज्जत के साथ नौकरी, पैसा और करियर को आगे ले जाने में मदद मिलती है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ‘परफ्यूजन टेक्नोलॉजिस्ट’ बनकर अपने करियर को ऊंची उड़ान दे सकते हैं।

क्या है परफ्यूजन टेक्नोलॉजी

-परफ्यूज़निस्ट हृदय शल्यचिकित्सा (हार्ट सर्जरी) जैसे ऑपरेशनों के दौरान हृदय-फेफड़ा मशीन (Heart-Lung Machine–HLM) चलाते हैं, जो सर्जरी के समय हृदय और फेफड़ों की जगह कार्य करती है।

-सर्जरी के दौरान रक्त प्रवाह, ऑक्सीजन स्तर और दवाओं का संतुलन बनाए रखने में विशेषज्ञ होते हैं। हृदय और फेफड़ों के प्रत्यारोपण (ट्रांसप्लांट) में परफ्यूज़निस्ट की भूमिका अनिवार्य होती है, जबकि गुर्दा (किडनी) या यकृत (लिवर) प्रत्यारोपण में भी उनकी आवश्यकता हो सकती है।

-इसके अतिरिक्त, हृदय और धमनियों से जुड़ी ऑन्को-सर्जरी (कैंसर सर्जरी) में भी आवश्यकता पड़ने पर परफ्यूज़निस्ट की सेवाएं ली जाती हैं।

-यह चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है जो प्रक्रियाओं के दौरान हृदय और फेफड़ों के कार्य का समर्थन करने और संभालने के लिए उपकरणों का उपयोग करती है।
-यह तकनीक हृदय-फेफड़े की मशीन (हार्ट-लंग मशीन) और अन्य जीवन रक्षक प्रणालियों जैसे कि IABP, LVAD, RVAD और ECMO के संचालन पर केंद्रित है।
-परफ्यूजन टेक्नोलॉजिस्ट सर्जिकल टीम का सदस्य होता है।

कोर्स की योग्यता

इस कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को 12वीं (फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी/ गणित के साथ) न्यूनतम 50/55% अंकों से पास होना जरूरी है। सरकारी संस्थानों में केवल प्रवेश परीक्षा (Entrance Test) के आधार पर ही दाख़िला होता है।

कोर्स की अवधि

B.Sc in Perfusion Technology की अवधि 4 वर्ष की होती है, जिसमें अंतिम वर्ष में इंटर्नशिप शामिल रहती है। कोर्स में थ्योरी, सर्जिकल एक्सपोज़र और क्लीनिकल ट्रेनिंग का समावेश होता है।

प्रमुख संस्थान

-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली
-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश
-जवाहरलाल आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुदुच्चेरी
-पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ (स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़)
-पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, रोहतक (स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, रोहतक)
-अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च, कोच्चि (अमृता आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, कोच्चि)
-यू. एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर, अहमदाबाद (यू. एन. मेहता हृदय रोग एवं अनुसंधान केंद्र, अहमदाबाद)
-क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

नौकरी के अवसर

-इस कोर्स के बाद छात्र कार्डियक सर्जरी विभागों, मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स, आईसीयू यूनिट्स और हार्ट रिसर्च सेंटर में काम कर सकते हैं। सरकारी और निजी दोनों ही सेक्टर में इस प्रोफेशन की मांग लगातार बढ़ रही है।

वेतनमान

इस क्षेत्र में शुरुआती वेतनमान 40,000 से 45,000 रुपये प्रतिमाह होता है। अनुभव के साथ यह वेतन 1,00,000 से 1,50,000 प्रतिमाह तक पहुंच सकता है। विदेशों में परफ्यूज़निस्ट की बहुत अधिक मांग और आकर्षक वेतन पैकेज होता है।

इनके लिए बेहतरीन विकल्प

परफ्यूजन टेक्नोलॉजी मेडिकल क्षेत्र का वह विशेष हिस्सा है जो सर्जरी के दौरान मरीज की जान बचाने का कार्य करता है। अगर आप टेक्निकल ज्ञान के साथ मेडिकल सेवाओं में रुचि रखते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें स्किल्स और अनुभव के साथ करियर की ऊंचाइयों तक पहुंचने के अवसर मौजूद हैं।

https://vartahr.com/career-a-close-r…usion-technology/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *