• Mon. Oct 13th, 2025

Haryana News

  • -पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर राजस्थान में छुपाई नोटों की माला भी बरामद की
  • -नूंह में होने वाली शादियों के प्रचन की आड़ लेकर ठगी का रास्ता अपनाया

Haryana News : नूंह। हरियाणा के नूंह का रहने वाले जाहिद खान ने पहले राजस्थान के लोहेसर की डीग की मस्जिद में इमामत का काम पकड़ा। जब वहां से भी अपनी आर्थिक जरूरतें पूरी नहीं हुई तो उसने नूंह में होने वाली शादियों के प्रचन की आड़ लेकर ठगी का रास्ता अपना लिया तथा 15 लाख की नोटों की माला लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे राजस्थान में अपने घर में छुपाई गई नोटों की माला को बरामद कर लिया है।

चार टीमों का किया था गठन

दीपक नूंह में विवाह शादियों के लिए नोटों की माला बनाता था। चार सितंबर को जाहिद खान ने उससे 15 लाख के नोटों की माला बनवाई तथा मस्जिद में बुलाकर उसे ठग लिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पिनगवां थाना प्रभारी की अगुवाई में चार टीमों का गठन किया। जांच के बाद पुलिस ने 15 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी पुन्हाना के खेडला निवासी जाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी की शिनाख्त पर पुलिस ने चोरी किए गए कपड़े व नोटों की माला बरामद कर ली।

आरोपी ने ऐसे कबूला अपना जुर्म

हरिंदर कुमार डीएसपी नूँह ने बताया कि जाहिद खान ने पूछताछ में बताया कि वह वर्तमान में लोहेसर जिला डीग की मस्जिद में इमामत करता है। आर्थिक तंगी के चलते उसने धोखाधड़ी का रास्ता अपनाया। उसने बताया कि मेवात क्षेत्र में शादियों व स्वागत समारोहों में नोटों की माला पहनाने का चलन है, जिसे किराये पर लिया जाता है। इसी बहाने उसने ठगी की योजना बनाई। 3 सितंबर को जाहिद किराये पर नोटों की माला देने वाले दीपक की दुकान पर गया। जाहिद ने खुद को सद्दीक निवासी रीठट बताकर 15 लाख रुपये की माला बुक कराई और किराये के 4000 रुपये में से 1500 मौके पर दिए, बाकि 2500 रुपये बाद में देने का बहाना बनाया। अगले दिन यानि 4 सितंबर को जाहिद ने योजना के तहत सद्दीक नामक व्यक्ति का मोबाइल लेकर दीपक को कॉल किया और माला मंगवाई। कुछ समय बाद दीपक का लड़का सुमित और उसका साथी बाइक पर माला लेकर रीठट पहुंचे। जाहिद उन्हें मस्जिद के भीतर ले गया और कोल्ड ड्रिंक पिलाने के बहाने उनका भरोसा जीता। इसके बाद पत्नी को माला दिखाने का बहाना बनाकर बैग अपने पास ले लिया और फरार हो गया। भागते समय उसने कामाँ बस अड्डे पर नए कपड़े और नया बैग खरीदा तथा पुराने कपड़े और बैग झाड़ियों में छुपा दिए। चोरी की गई माला को उसने अलवर राजस्थान के एक मकान में छुपा दिया।

https://vartahr.com/haryana-news-ima…arland-recovered/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *