• Sun. Aug 17th, 2025

Haryana News  :  जुलाना नगरपालिका के चेयरमैन डा. संजय घूसखोरी में गिरफ्तार

0-0x0-0-0#

Haryana News

  • -विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर रंगे हाथ पकड़ा
  • -आरोपित के कब्जे से दो लाख 27 हजार बरामद हुए
  • -अढ़ाई प्रतिशत के हिसाब से राशि की रिश्वत मांगी थी

Haryana News  : जुलाना। जुलाना में हांसी रोड पर स्थित नगर पालिका के चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा के कार्यालय पर शनिवार को घूसखोरी मामले में विजिलेंस की टीम ने छापा मारा। टीम ने अस्पताल के रिसेप्शनिस्ट को रंगे हाथों काबू किया है। आरोपित के कब्जे से दो लाख 27 हजार रुपये बरामद हुए हैं। विजिलेंस टीम के डीएसपी ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी कि भिवानी निवासी ठेकेदार मनोज से तालाब की राशि पास करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। अढाई प्रतिशत के हिसाब से राशि की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार की शिकायत पर विजिलेंस ने छापेमारी की ओर रिसेप्शनिस्ट को रंगे हाथों काबू किया। टीम ने चेयरमैन डा. संजय जांगड़ा और रिस्पेशनिस्ट सतबीर को भी गिरफ्तार कर लिया है।

तालाब का किया जा रहा था सौंदर्यकरण

जुलाना के हांसी मार्ग पर तालाब का सौदर्यकरण किया जा रहा था। जिस पर लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत आनी थी। लेकिन कोर्ट स्टे के कारण काम रुका हुआ था। तालाब का सोंदर्यकरण का लगभग 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका था।

https://vartahr.com/haryana-news-jul…sted-for-bribery/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *