• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

scam : फरीदाबाद नगर निगम के 200 करोड़ रुपये के घोटाले में चालान किया पेश

scam

  • एसीबी ने की कार्रवाई, फर्जी बिल बनाकर सरकारी धन के गबन का आरोप
  • नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी समेत 20 व्यक्तियों को आरोपित बनाया

scam : फरीदाबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने नगर निगम में हुए 200 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में अदालत में चालान पेश कर दिया। चालान में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी समेत 20 व्यक्तियों को आरोपित बनाया गया है। इस मामले के खुलासे के बाद से ही विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। चालान में ठेकेदार सतबीर सिंह, तत्कालीन सहायक कार्यकारी अभियंता दीपक कुमार, तत्कालीन कार्यकारी अभियंता रमन कुमार, तत्कालीन आउटसोर्सिंग कार्यकारी अभियंता राजन तेवतिया, तत्कालीन मुख्य अभियंता दौलत राम भास्कर, तत्कालीन क्लर्क नवीन रतरा, तत्कालीन अधीक्षक लेखा शाखा दीपा पब्बी, तत्कालीन अधीक्षक लेखा शाखा सीमा भाटिया, तत्कालीन अधीक्षक लेखा शाखा शशी आर्य, तत्कालीन आफिसर इंचार्ज अकाउंट लेखा शाखा सतीश कुमार, तत्कालीन लेखाधिकारी विशाल कौशिक, तत्कालीन आडिटर आडिट शाखा आरोपी जरीना, तत्कालीन आडिटर आडिट शाखा अमित, सुनील कुमार, राजेन्द्र सिंह, मनीश शर्मा, नवीन कुमार, संयुक्त निदेशक आडिट शाखा दीपक थापर, तत्कालीन आउट सोर्सिंग क्लर्क पंकज, प्रदीप कुमार को आरोपी बनाया गया है।

ऐसे किया गया फर्जीवाड़ा

एसीबी के अनुसार 2017 में आरोपी सतबीर सिंह ठेकेदार के साथ मिलीभगत करके बल्लभगढ़ के कुल 11 वार्ड नं. 8, 9, 10, 31, 33 से 40 में निर्माण कार्य के एक समान कीमत के 46 फर्जी बिल व दस्तावेज तैयार करके आरोपी सतबीर सिंह ठेकेदार की फर्मों में 2,25,53,749 रुपये का गलत भुगतान करके सरकारी राशि का गबन किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *