• Sun. Aug 31st, 2025

Haryana News

  • -प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने की मांग
  • डीजी आयुष ने प्रतिनिधिमंडल से कानूनी दस्तावेज मांगे
  • -काउंसिल अगली बैठक में सभी दस्तावेज सौंपेगी

Haryana News : चंडीगढ़। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा (ईएचएमसीएचआर) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पंचकूला में आयुष विभाग के डीजी संजीव वर्मा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली से मुलाकात की। इस दौरान काउंसिल के सदस्यों ने हरियाणा में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति को मान्यता देने की मांग। काउंसिल के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल ने डीजी आयुष से कहा कि इस पद्धति में हर बीमारी का इलाज संभव है। राजस्थान सरकार इसे पहले ही मान्यता दे चुकी है। हरियाणा में 20,000 से अधिक डाॅक्टर चिकित्सा की इस पद्धति से जुड़े हुए हैं। उन्हें प्रैक्टिस करने में दिक्कतें आ रही हैं। इसलिए उनकी सरकार से गुजारिश है कि प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दी जाए, ताकि इस पैथी के डॉक्टर प्रैक्टिस कर सकें और जरूरतमंदों की मदद कर सकें।

जल्द हाेगी अगली बैठक : डॉ खनगवाल

डॉ खनगवाल ने बताया कि डीजी आयुष ने काउंसिल के सदस्यों से इलेक्ट्रो होम्योपैथी से संबंधित लीगल दस्तावेज मांगे हैं। अब हरियाणा इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल अगली बैठक में लीगल दस्तावेज डीजी आयुष को सौंपेगी। उम्मीद है इसके बाद इलेक्ट्रो होम्योपैथी को हरियाणा में मान्यता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा और सभी डॉक्टर बिना किसी भय के प्रैक्टिस कर सकेंगे।

भाजपा अध्यक्ष ने भी दिया आश्वासन

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वे सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बात करेंगे और इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलाने के लिए प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में इलेक्ट्रो होम्योपैथी काउंसिल के चेयरमैन डॉ. विनोद खनगवाल, वाइस चेयरमैन डॉ. विनोद तोबडिया, वाइस चेयरमैन नारायण सिंह, सलाहकार ज्ञान सैनी, एग्जिक्यूटिव चेयरमैन डॉ. लाल चंद गुप्ता, पीके अरोड़ा, डॉ. संदीप सैनी, डॉ. वेदपाल, डॉ. महिपाल, डॉ. महेंद्र, डॉ. ब्रहम देव, डॉ. जफर अहमद, डॉ. सतबीर सिंह, डॉ. संदीप कंसल, डॉ. जयराम, डॉ. जीएस चौहान, डॉ. वीरेंद्र राना, डॉ. संजू वर्मा, डॉ. प्रेम वर्मा सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक शामिल रहे।

https://vartahr.com/haryana-news-del…president-baroli/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *