Haryana News
- चिकित्सक बोले, हार्ट अटैक हो सकता है मौत का कारण
- शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला
- लखीमपुर खेरी निवासी राजकुमार (66) मेहनत-मजदूरी करता था
- एक दिन पहले ही गांव धतूरी में अपने जानकार के पास आया था
Haryana News : सोनीपत। मुरथल थाना क्षेत्र के गांव धतूरी में शुक्रवार को दुकान से किरयाने का सामान लेकर कमरे पर जा रहे बुजुर्ग के हाथ में लिए थैले पर कुत्ते ने झपटा मार दिया। डर के चलते बुजुर्ग नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंदेशा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। बुजुर्ग एक दिन पहले ही मजदूरी करने के लिए आया था। मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खेरी निवासी राजकुमार (66) मेहनत-मजदूरी का काम करता था। वह एक दिन पहले गांव धतूरी में अपने जानकार के पास आया था।
दुकान से सामान लेकर लौट रहा था
दुकान से सामान लेकर वापस कमरे पर लौट रहा था। रास्ते में हाथ में थैले में लिए सामान पर कुत्ते ने झपट दिया। जिसके डर के चलते बुजुर्ग गिर गया। जानकारी मिली कि बुजुर्ग गिरने के बाद नहीं उठा। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मुरथल थाना पुलिस ने मौके से जरूरी नमूने एकत्रित कर शव को अस्पताल भिजवाया।
विसरा जांच के लिए भेजा
पुलिस के अनुसार शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि विसरा जांच के लिए भेज दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। चिकित्सक बताएं अनुसार हार्टटेक मौत का कारण हो सकता है। शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है।