Haryana News
- -इलेक्ट्रो होम्योपैथी के अस्पताल शिवम अस्पताल एवं एलर्जी चर्म रोग क्लिनिक पर छापेमारी की चेयरमैन डॉ. खनगवान ने की कड़ी निंदा
- -क्लिनिक पर सीएम फ्लाइंग द्वारा की गई छापेमारी गलत
- -सीएम फ्लाइंग टीम ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर को प्रताडि़त किया गया
- -इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर के साथ अन्याय है
- -सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक इलेक्ट्रो होम्योपैथी में प्रैक्टिस करने पर रोक नहीं
- -राजस्थान सरकार इस पैथी को दे चुकी मान्यता, हरियाणा सरकार भी मान्यता दे
Haryana News : चंडीगढ़। महेंद्रगढ़ के गांव खुडाना में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के अस्पताल शिवम अस्पताल एवं एलर्जी चर्म रोग क्लिनिक पर छापेमारी के विरोध में इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा (ईएचएमसीएचआर) प्रदर्शन कर शनिवार को हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव को ज्ञापन सौंपेगी। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन डॉ विनोद खनगवाल ने शुक्रवार को बताया कि शिवम अस्पताल एवं एलर्जी चर्म रोग क्लिनिक पर सीएम फ्लाइंग द्वारा की गई छापेमारी गलत है। सीएम फ्लाइंग टीम ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर को प्रताडि़त किया है। यह इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर के साथ अन्याय है।
डॉक्टर्स को प्रातड़ित न करें
सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक इलेक्ट्रो होम्योपैथी में प्रैक्टिस करने पर रोक नहीं है। वहीं राजस्थान सरकार इसे मान्यता दे चुकी है। सीएम फ्लाइंग टीम ने गलत व्यवहार किया है। डॉक्टर के दस्तावेज तक नहीं देखे। हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैँ। इसके विरोध में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से ज्ञापन पत्र सौंपा जाएगा, तकि प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर्स का प्रताड़ित ने किया जाए। भविष्य में ऐसी वारदात दोबारा ना हो। बता दें कि सीएम फ्लाइंग टीम ने गुरुवार को शिवम अस्पताल एवं एलर्जी चर्म रोग क्लिनिक पर छापेमारी कर अस्पताल की सील कर दिया था और यहां काम कर रहे डॉक्टर श्यामवीर को हिरासत में ले लिया था।