• Sun. Aug 31st, 2025

Haryana News : डबवाली में घर से गाड़ी लेकर निकले चार दोस्तों के शव राजकनाल से मिले

Haryana News

  • 13 जुलाई से लापता थे चारों युवक, गोताखोरों ने शव निकाले
  • आखिरी लोकेशन के आधार पर राजकनाल नहर में तलाश शुरू की गई
  • शुक्रवार सुबह कालातीतर, अबूबशहर व कालुआना पुल के बीच राजकनाल में गाड़ी होने का सुराग लगा
  • एक शव तैरता मिला, तीन के शव गाड़ी के अंदर से बरामद हुए

Haryana News : डबवाली। गांव कालूआना से 13 जुलाई की रात को बोलेरो गाड़ी लेकर घर से निकले 4 युवकों विनोद, रविन्द्र उर्फ चौथ राम, बलबीर और रायसिंह के शव शुक्रवार को राजकनाल नहर से मिले। बताया जा रहा है कि चारों की डूबने से मौत हो गई। हालांकि अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि ये नहर में कैसे गिरे। चारों के घर से जाने के बाद मोबाइल फोन भी बंद हो गए थे। काफी तलाश के बाद भी चारों का कोई अतापता नहीं चला। इनकी आखिरी लोकेशन के आधार पर राजकनाल नहर में तलाश शुरू की गई थी। शुक्रवार सुबह कालातीतर, अबूबशहर व कालुआना पुल के बीच राजकनाल में गाड़ी होने का सुराग लगा। गोताखोरों ने नीचे जाकर देखा तो पलटी हुई बोलेरो दिखी। इसके पास ही विनोद उर्फ बिंदर का शव तैरता मिला। पुलिस प्रशासन ने गाड़ी को नहर से निकलवाया तो तीन युवकों के शव गाड़ी के अंदर मिले। सभी शवों को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने इन्हें पोस्टमार्टम के लिए डबवाली के अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस हादसे को लेकर परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

मरने वालों में एक राजस्थान का निवासी

चारों मृतकों में रविंद्र उर्फ चौथ राम (50), विनोद उर्फ बिंदर (35), रायसिंह (28) निवासी कालुआना गांव, डबवाली, हरियाणा और बलबीर (55) राजस्थान के गणेशगढ़ का रहने वाला था। चारों की मौत कैसे हुई, कहीं यह हत्या तो नहीं या फिर हादसा हुआ, पुलिस कई एंगल पर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *