Rohtak News
- -पंघाल ने 4 कोर हेडक्वार्टर आसाम में अंडर-5 ईयर ऑल ऑफिर में फर्स्ट रैंक हासिल किया
- -अगले साल कैप्टन बनने का रास्ता तय कर लिया
- -कमांडर ने लेफ्टिनेंट निशा पंघाल को बधाई दी
- -डीएसएसएसबी में ऑल इंडिया 141 रैंक हासिल किया
- -ईएसआईसी में ऑल इंडिया नर्सिंग ऑफिसर में 719 रैंक
Rohtak News : रोहतक। मायना गांव की बेटी लेफ्टिनेंट निशा पंघाल ने 4 कोर हेडक्वार्टर आसाम में अंडर-5 ईयर ऑल ऑफिर में फर्स्ट रैंक हासिल करते हुए अगले साल कैप्टन बनने का रास्ता तय कर लिया है। कमांडर ने लेफ्टिनेंट निशा पंघाल को बधाई दी है। निशा ने डीएसएसएसबी में ऑल इंडिया 141 रैंक हासिल किया। उनकी दिल्ली में गोविंद बल्लभ पंत हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर की पोस्ट के लिए ज्वाइनिंग अभी आई हुई है। निशा ने ईएसआईसी में ऑल इंडिया नर्सिंग ऑफिसर में 719 रैंक हासिल की है, जिसकी ज्वाइनिंग भी आई हुई है। लेकिन निशा ने बताया कि वो एक फौजी परिवार से है और देश की सेवा करना चाहती है।
https://vartahr.com/rohtak-news-lieu…ieved-first-rank/