Medical
- -यूडीएफ ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सौंपा मांगपत्र
- -राज्य की मेडिकल सुविधाओं को सशक्त करना होगा
- -इससे मरीजों को भी बड़ा फायदा होगा
Medical : चंडीगढ़। यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष डॉ अमित व्यास और उपाध्यक्ष डॉ शुभ प्रताप सोलंकी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को चिकित्सा अधिकारियों की दूसरे चरण की शीघ्र नियुक्ति हेतु पत्र सौंपा गया। बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा 777 पदों पर चिकित्सा अधिकारी (एचसीएमएस) की भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2024 में प्रारंभ की गई थी, जिसकी परीक्षा 01 दिसंबर 2024 को हुई थी और परिणाम 15 फरवरी 2025 को जारी किया गया था। इसके पश्चात कुल 561 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एवं अस्पताल अलॉटमेंट प्रदान कर दिया गया, जो वर्तमान में कार्यरत हैं। डॉ व्यास ने बताया कि शेष बचे हुए 137 डॉक्टर्स ने दिनांक 21 अप्रैल 2025 को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया में भाग लिया था, लेकिन लगभग तीन माह बीत जाने के बावजूद उन्हें न तो नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ है और न ही कोई सूचना जारी की गई है।
उपाध्यक्ष डॉ शुभ प्रताप बोले
इन डॉक्टर्स में से कई ने अपनी पूर्व की नौकरियों से इस्तीफा दे दिया था तथा वर्तमान में वे मानसिक, आर्थिक व पेशेवर असमंजस की स्थिति में हैं। बार-बार स्वास्थ्य विभाग व संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद भी कोई ठोस उत्तर प्राप्त नहीं हो रहा है। इससे सरकार की पारदर्शिता और भर्ती प्रक्रिया की गंभीरता पर भी प्रश्न खड़े हो रहे हैं। प्रदेश में डॉक्टर्स की भारी कमी के चलते पहले से ही स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। ऐसे में नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी न केवल डॉक्टर्स के लिए अनुचित है, बल्कि प्रदेश की जनता के लिए भी नुकसानदायक है।
मेडिकल सेवाएं सशक्त होंगी
अतः, यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट (यूडीएफ) ने माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया कि –
21 अप्रैल को दस्तावेज़ सत्यापन में सम्मिलित 137 चिकित्सा अधिकारियों को शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी कर उन्हें अस्पतालों में कार्यभार ग्रहण करवाया जाए, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त बनाया जा सके। यह न केवल डॉक्टर्स को राहत देगा बल्कि राज्य की मेडिकल सेवाओं को सशक्त करने में भी मददगार होगा।
https://vartahr.com/medical-governme…officers-dr-vyas/