• Fri. Jul 11th, 2025

Health :  फोर्टिस गुरुग्राम ने मरीजों की देखभाल और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए रोहतक में शुरू किया संक्रामक रोग ओपीडी सेंटर

Byadmin

Jul 10, 2025

Health

  • -डॉ नेहा बोलीं, मरीजों के लिए हाई क्वालिटी हेल्थकेयर सेवाएं मुहैया कराएगा
  • -गुरुग्राम के संक्रामक रोग कंसल्टेंट्स मरीजों को सुपर स्पेश्यलिटी कंसल्टेशन की सुविधाएं देंगे
  • -अब मरीजों को विशेषज्ञ मेडिकल सेवाओं के लिए दूरदराज तक जाने की जरूरत नहीं

Health : रोहतक। फोर्टिस गुरुग्राम ने गुरुवार को जेनेसिस सुपरस्पेश्यलिटी हॉस्पीटल, रोहतक में इंफेक्शियस डिज़ीज़ेस ओपीडी सेंटर (संक्रामक रोग ओपीडी सेंटर) शुरू किया है। यह रोहतक समेत आसपास के अन्य इलाकों के मरीजों के लिए हाई क्वालिटी हेल्थकेयर सेवाएं मुहैया कराएगा। इस अस्पताल में फोर्टिस हॉस्पीटल, गुरुग्राम के जाने माने संक्रामक रोग कंसल्टेंट्स द्वारा मरीजों के लिएसुपर स्पेश्यलिटी कंसल्टेशन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस सेंटर के चलते अब मरीजों को विशेषज्ञ मेडिकल सेवाओं के लिए दूरदराज तक आने-जाने की जरूरत नहीं होगी। रोहतक में इस सुविधा की कमान फोर्टिस गुरुग्राम की जानी मानी संक्रामक रोग कंसल्टेंट डॉ नेहा रस्तोगी पांडा संभाल रही हैं। सेंटर हरियाणा में स्पेश्यलिटी केयर उपलब्ध कराने की फोर्टिस की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

मरीजों को मिलेंगे बेहतर सुविधाएं

लॉन्च के अवसर पर डॉ नेहा रस्तोगी पांडा, कंसल्टेंट, इंफेक्शियस डिज़ीज़ेस, फोर्टिस हॉस्पीटल, गुरुग्राम, डॉ सुहास कीर्ति सिंगला, मेडिकल ओंकोलॉजिस्ट, जेनेसेस सुपरस्पेश्यलिटी हॉस्पीटल और डॉ चारू गुप्ता, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, जेनेसेस सुपरस्पेश्यलिटी हॉस्पीटल उपस्थित थीं। इस अवसर पर डॉ नेहा रस्तोगी पांडा, कंसल्टेंट, इंफेक्शियस डिज़ीज़ेस, फोर्टिस हॉस्पीटल, गुरुग्रामने कहा, “इस ओपीडी सेंटर का लॉन्च टेक्नोलॉजी की सहायता से मरीज-केंद्रित देखभाल का स्तर उन्नत बनाते हुए संक्रामक रोगों से निपटने की हमारी प्रतिबद्धता की राह में महत्वपूर्ण कदम है, जो विशेषज्ञों की सेवाएं समय पर जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराएगा।

इमरजेंसी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी

यहां विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन, बुखार–तीव्र या लंबे समय से बना रहने वाला, टीबी और एचआईवी, कम इम्युनिटी वाले मरीजों (जैसे कैंसर, ट्रांसप्लांट, डायलसिस) में इंफेक्शन से निपटने के लिए, समय पर डायग्नॉसिस और ओपीडी तथा इमरजेंसी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। इससे संक्रमण के प्रसार को रोकने के साथ-साथ मरीजों के लिए बेहतर सेवाओं को सुलभ कराया जाएगा। डॉ सुहास कीर्ति सिंगला, मेडिकल ओंकोलॉजिस्ट, जेनेसेस सुपरस्पेश्यलिटी हॉस्पीटलने कहा, “इस सेंटर में मरीजों के लिए किफायती और कुशल हेल्थकेयर अनुभवों को प्रदान करने की सुविधाएं हैं, और इसके माध्यम से, रोहतक वासियों के द्वार पर टेक्नोलॉजी समर्थितएक्सपर्ट मेडिकल केयर उपलब्ध करायी जाएगी। इस ओपीडी सेवा के शुरू होने से अब रोहतक निवासियों को इलाज के लिए दूरदराज तक की यात्रा करने की मजबूरी नहीं होगी, जिससे उनका समय और धन बचेगा और वे अपने घरों के आसपास ही क्वालिटी हेल्थकेयर सेवााओं का लाभ उठा सकेंगे।” डॉ चारू गुप्ता, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, जेनेसेस सुपरस्पेश्यलिटी हॉस्पीटलने कहा, “यह लॉन्च मरीज-केंद्रित देखभाल के मामले में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, और हम फोर्टिस हॉस्पीटल गुरुग्राम के आभारी हैं जिनके प्रयासों से यह संभव हुआ है।”

फोर्टिस हेल्थआकेयर लिमिटेड के बारे में जानिये

फोर्टिस हेल्थआकेयरलिमिटेड, जो कि आईएचएच बेरहाड हैल्थशकेयर कंपनी है, भारत में अग्रणी एकीकृत स्वा्स्य्ेय सेवा प्रदाताहै।यह देश के सबसे बड़े स्वा स्य्फो सेवा संगठनों में से एक है जिसके तहत् 28हैल्थ्केयरसुविधाएं, लगभ 4500 बिस्त रोंकी सुविधा (ओ एंड एम सुविधाओं समेत) तथा 400 से अधिक डायग्नॉस्टिक सेंटर (संयुक्त उपक्रम सहित) शामिल हैं। फोर्टिस भारत के अलावा, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) तथा नेपाल और श्रीलंका में भी परिचालन करती है। कंपनी भारत के बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉअक एक्स(चेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध है। इसे कई ग्लोबल कंपनियों और अपनी प्रवर्तक कंपनी – आईएचएच से बल मिलता है जिसके परिणामस्वरूप यह मरीजों के लिए वर्ल्ड-क्लास केयर एवं क्लीसनिकल उत्कृ ष्टचता के ऊंचे मानक रचती है। फोर्टिस के पास ~23,000 कर्मचारियों (एगिलस डायग्नॉलस्टिक्सृ लिमिटेड सहित) का मजबूत आधार है जो दुनिया का सबसे भरोसेमंद हैल्थयकेयर नेटवर्क बनने के लिए अपना दृष्टिकोण साझा करते हैं। फोर्टिस मरीजों के लिए क्लीमनिक्सए से लेकर क्वा टरनरी केयर सुविधाओं और अन्य कई संबद्ध सेवाओं समेत एकीकृत स्वा स्य् ह सेवाएं उपलब्धक कराती है।

https://vartahr.com/health-fortis-gu…ss-to-healthcare/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *