Murder
- हिसार के गांव बास में वारदात, मौके से चाकू बरामद
- इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करके दी धमकी भी दी
- दोनों छात्र 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ते थे
Murder : नारनौंद/हिसार। गांव बास में गुरु पूर्णिमा के मौके पर करतार सिंह मेमोरियल स्कूल के दो छात्रों ने चाकुओं से गोदकर प्रिंसिपल जगबीर पानू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद दोनों छात्र स्कूल से फरार हो गए। प्रिंसिपल को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। एसपी अमित यशवर्धन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने पहुंचकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। गांव पुट्टी के दो छात्र गांव बास के करतार सिंह मेमोरियल स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। दोनों नाबालिग छात्र गुरुवार को स्कूल में पहुंचे और यूनिट टेस्ट देने के बाद जैसे ही वह कमरे से बाहर आए उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल रूम में जाकर पुट्टी निवासी 52 वर्षीय प्रिंसिपल जगबीर पानू पर चाकू से हमला कर दिया। इससे प्रिंसिपल वहीं गिर गए।
छात्रों को पकड़ने में लगी पुलिस : एसपी
हांसी एसपी अमित यशवर्धन ने कहा कि वारदात में स्कूल के ही दो छात्रों के नाम सामने आए हैं। जिनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। इस घटना में जो कुछ भी सामने आएगा उसकी हम पूरी तरह से जांच करवाएंगे।
वीडियो वायरल करने की धमकी
इस घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल है सभी छात्र और स्कूल का स्टाफ डरा हुआ है। घटना के बाद दोनों छात्रों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी है।
लीज पर लिया था स्कूल
गांव पुट्टी निवासी जगबीर पानू ने दो साल पहले ही करतार सिंह मेमोरियल स्कूल को पूर्व विधायक स्वर्गीय सरोज मोर के परिजनों से लीज पर लिया था। जगबीर की पत्नी गृहिणी है और उनके दो बेटे हैं एक बेटा संजीव एमबीबीएस डॉक्टर है और एक बेटा समीर एडवोकेट है।