Rohtak News :
- -सस्ती दवाओं पर भी काम कर रहे, लोगों को बड़ा फायदा होगा
- -स बारे में पूरी कार्य योजना तैयार की जा चुकी है
- -विदेशों से भी समाज सेवी संस्थाओं से संपर्क किया जा चुका
Rohtak News : रोहतक। रक्तदान शिविर शिविर के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जय हिन्द ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. विपलव वर्मा ने बताया कि जय हिन्द ग्रुप और जय भारत सेवा फाउंडेशन द्वारा ऐसी जगहों पर चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं जहां या तो डॉक्टर कम हैं या दवाएं ज्यादा महंगी हैं। देश और विदेशों के सीमावर्ती गांवों में ग्रुप टेलीमेडिशन की सुविधा देगा। इसके लिए वहां के डॉक्टर से सहयोग लिया जाएगा और दवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस बारे में पूरी कार्य योजना तैयार की जा चुकी है और विदेशों से भी समाज सेवी संस्थाओं से संपर्क किया जा चुका है। इस मौके पर अनिल खत्री ने बताया कि जय भारत सेवा फाउंडेशन और जय हिन्द ग्रुप चिकित्सा क्षेत्र के साथ साथ अन्य तरह के समाज सेवा के काम भी शुरू करेगा। लेफ्टिनेंट आलोक कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ समाज सेवा और देश सेवा है। ग्रुप समाज सेवा के क्षेत्र में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।