• Sat. Jan 24th, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Haryana News : हरियाणा पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा लीक केस में एक और वांछित पकड़ा

Haryana News

  • – झज्जर निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया
  • – अब तक 167 आरोपित पकड़े जा चुके

Haryana News : कैथल। हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक मामले में एसआईटी टीम में शामिल शामिल इंस्पेक्टर बीरभान और सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की टीम ने गांव भूरावास, जिला झज्जर निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैथल तत्कालीन सीआईए-1 पुलिस की टीम द्वारा 7 अगस्त 2021 को हरियाणा पुलिस सिपाही लिखित परीक्षा लीक करवाने के मामले में संदीप व गौतम दोनों निवासी खापड़ जिला जींद और नवीन निवासी प्यौदा को आन्सर की सहित काबू किया था। पुलिस अब तक इस मामले में 167 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुछताछ में आरोपित पवन कुमार ने कबूल किया कि उसने पहले से गिरफ्तारशुदा आरोपित बेरला जिला दादरी निवासी नवनीत के पास लीक आउट पेपर पढ़ा था और उसके बाद 7 अगस्त को रेवाड़ी में पेपर दिया था। आरोपित पवन को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *