• Tue. Jul 1st, 2025

Haryana News

  • -सीएम बोले, हरियाणा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की पहली पसंद
  • -सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया अनुकूल वातावरण
  • -मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से किया आह्वान-विकास गाथा में भागीदार बने

Haryana News : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में एक अनुकूल और सुदृढ़ औद्योगिक वातावरण तैयार किया है। इसके परिणामस्वरूप हरियाणा न केवल राष्ट्रीय स्तर पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उद्योगों और कंपनियों की पहली पसंद बन चुका है। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से आग्रह किया है कि वे हरियाणा में अपनी औद्योगिक इकाइयां स्थापित कर प्रदेश की प्रगति और विकास में सक्रिय रूप से भागीदार बनें। प्रदेश में 10 नए औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) विकसित की जाएंगी, जिसकी योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, नवोदित उद्यमियों को सहयोग देने के लिए सरकार स्टार्टअप इकोसिस्टम को बेहतर बना रही है।

उद्योगपतियों से मिले सीएम

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार देर सायं अपने निवास संत कबीर कुटीर पर पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के प्रमुख उद्योगपति उपस्थित रहे।
सैनी ने कहा कि किसी भी प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं का होना अनिवार्य है। उन्हें गर्व है कि हरियाणा में उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप ये सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

एनओसी प्रक्रिया को सरल बनाया

सीएम ने कहा, सिंगल विंडो सिस्टम से आगे बढ़कर सिंगल रूफ सिस्टम लागू किया है, जिसके तहत हर सेवा के लिए निश्चित समय सीमा निर्धारित की गई है। विभिन्न विभागों से मिलने वाली एनओसी की प्रक्रिया को सरल बनाया है, जिसमें 15 दिन और अधिकतम 45 दिन का समय तय किया गया है। उन्होंने वित मंत्री के रूप में वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तुत हरियाणा के बजट में औद्योगिक विकास और स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक घोषणाएं की हैं।\

https://vartahr.com/haryana-news-10-…-soon-cm-saini-2/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *