• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Hadsa : महेंद्रगढ़ में कुआं पूजन से लौट रहे 4 युवकों की सड़क हादसे में मौत

Hadsa

  • कनीना महेंद्रगढ़ स्टेट हाइवे 24 पर हाइवा में घुसी अनियंत्रित कार
  • हादसे के बाद कार से लड्डू बिखरने पर उभरे संवेदना के भाव
  • निम्भेड़ा में कुआं पूजन समारोह से लौट रहे 4 युवक

Hadsa : कनीना। महेंद्रगढ़-कनीना-कोसली स्टेट हाईवे नंबर-24 पर उन्हाणी के पास रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साइफन से क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्ग पर लगाए उबड़-खाबड़ आरसीसी टाइल पर अनियंत्रित हुई वर्ना कार एक हाइवा में जा घुसी। इस भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई। यह हादसा रविवार रात करीब 2 बजे हुआ। पुलिस ने भारी वाहन में घुसी कार को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। हादसे के करीब साढ़े चार घंटे बाद दो क्रेन व कटर मशीन से कार को काटकर निकाला गया। चारों युवकों के शवों को उप नागरिक अस्पताल कनीना पहुंचाया। मरने वाले युवकों की पहचान गौरव (28), सचिन (26)वासी शिकोहपुर गुरुग्राम, कंवरपाल उर्फ मोनू (26) वासी गुरुग्राम और अंकित (28) वासी सहारनपुर यूपी के रूप में हुई है। हादसे के बाद कार से कुआं पूजन समारोह में मिले लड्डू बिखर गए। जिसे देखकर माहौल संवेदनशील हो गया।

निम्भेड़ा से लौट रहे थे

चारों युवक रविवार को निम्भेड़ा गांव में गौरव की बुआ की लड़की के यहां आयोजित कुआं पूजन समारोह में हिस्सा लेने गए थे, जो रात्रि के समय वापस लौट रहे थे। मृतक गौरव व सचिन आपस में चाचा भतीजा हैं। कवंरपाल व गौरव प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करते थे। गौरव के दो लड़की व एक नवजात लड़का है। जिम व होम इंटीरियर का कार्य करने वाले सचिन का दो साल का बेटा है। वहीं, कवंरपाल की शादी एक मार्च को हुई थी। सहारनपुर वासी अंकित गुरुग्राम में किसी लैब में काम करता था। गाड़ी गौरव चला रहा था। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया।

हादसों को लेकर चर्चा में आया उन्हाणी गांव

देखा जाए तो उन्हाणी गांव सड़क हादसों को लेकर पिछले दिनों से चर्चा में रहा है। बीते वर्ष कनीना दादरी मार्ग पर स्कूल बस सड़क हादसे के समय उन्हाणी गांव की तस्वीर प्रदेश के नक्शेपटल पर उभरी थी। जिसमें छह विद्यार्थियों की मौत हो गई थी। करीब एक वर्ष बाद कनीना महेंद्रगढ़ सड़क मार्ग पर घटित हादसे में चार युवकों की मौत होने से ग्रामीणों में चर्चाएं व्याप्त हैं।

क्या कहते है थाना इंचार्ज

थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि सुरेश कुमार वासी शिकोहपुर की शिकायत पर हादसे के आरोपित वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। हादसाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस कस्टडी में लिया गया है। गहनता से जांच कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *