Sports
- -थाईलैंड ओपन में भारत ने मुक्केबाजी में आठ पदक जीते
- -भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय दल भेजा
- -दीपक ने भी 75 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक कब्जाया
Sports : बैंकॉक। हरियाणा में भिवानी के नमन तंवर और दीपक ने थाईलैंड ओपन में अपने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीते और भारतीय मुक्केबाजों की झोली में कुल आठ पदक इस टूर्नामेंट में गिरे। ® दीपक ने 75 किलोवर्ग में उजबेकिस्तान के अब्दुरखिमोव जावोखिर को 5-0 से हराया, जबकि नमन ने चीन के हान शुझेन को 90 किलो फाइनल में 4-1 से मात दी। ® महिलाओं के 80 प्लस किलो वर्ग में किरण को कजाखस्तान की येलडाना टालिपोवा ने 3-2 से हराया, जिससे उन्हें रजत से ही संतोष करना पड़ा। ® तमन्ना (51 किलो), प्रिया (57 किलो), संजू (60 किलो), सनेह (70 किलो) और एल राल्टे (80 किलो) को कांस्य पदक मिले। ® भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय दल भेजा था।
हालुवास गांव के रहने वाले हैं नमन
नमन तंवर साल 2018 कामनवेल्थ गेम्स में भी इंडिया को पहला बॉक्सिंग पदक दिलाने वाले बॉक्सर हैं। मूलरूप से भिवानी के गांव हालुवास और वर्तमान में डीसी कॉलोनी भिवानी के निवासी नमन ने खेल की शुरुआत खुद को फिट रखने के लिए की थी। साल 2012 में उन्होंने खेल की शुरुआत की थी, जब उनकी उम्र करीब 14 साल थी। नमन तंवर भिवानी की द्रोणाचार्य अवार्डी कैप्टन हवासिंह श्योराण एकेडमी में प्रैक्टिस करते हैं। नमन तंवर उत्तरी रेलवे के सीनियर टीटीई हैं, जिनकी वर्तमान में आनंद विहार स्टेशन पर पोस्टिंग है।
https://vartahr.com/sports-bhiwanis-…hinese-boxer-4-1/