• Fri. Nov 22nd, 2024

Sonipat News : सोनीपत में भाऊ गैंग के तीन शॉर्प शूटर मुठभेड़ में ढेर

Sonipat news : मुठभेड़ के बाद अस्पताल लाए गए शॉर्प शूटर।Sonipat news : मुठभेड़ के बाद अस्पताल लाए गए शॉर्प शूटर।
  • Sonipat News
  • सोनीपत एसटीएफ और भाऊ गैंग के शूटरों के बीच मुठभेड़
  • खरखौदा में छीनोली रोड पर हुआ एनकाउंटर
  • हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बने थे हिसार के आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और विक्की रिढाना
Sonipat news
Sonipat news : मुठभेड़ के बाद अस्पताल लाए गए शॉर्प शूटर।

Sonipat News :  रोहतक बाईपास स्थित छिन्नौनी रोड पर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही एसटीएफ सोनीपत व न्यू दिल्ली रेंज आरके पुरम की टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने बचाव में गोली चलाई तो तीन बदमाश घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार देर रात करीब नौ बजे एसटीएफ सोनीपत प्रभारी योगेंद्र दहिया के नेतृत्व में टीम गश्त कर रही थी। वहीं न्यू दिल्ली रेंज क्राइम ब्रांच की एक टीम भी खरखौदा क्षेत्र में थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि भाऊ गैंग से जुड़े तीन बदमाश छिन्नौनी रोड से आने वाले हैं। पुलिस को उनके पास हथियार होने की सूचना थी। इसी बीच पुलिस ने रोहतक बाईपास के पास नाका लगा दिया। कुछ देर बाद सफेद रंग की कीया गाड़ी पुलिस को आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की।

पुलिस ने रोका तो फायरिंग

पुलिस ने उन्हें ललकारा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो तीनों बदमाश गोलियां लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें खरखौदा के अस्पताल में पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी पहचान हिसार निवासी आशीष उर्फ लालू, हिसार के गांव खरड़ निवासी सन्नी खरड़ और सोनीपत के गोहाना के गांव रिंढाना निवासी विक्की के रूप में हुई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

इन मामलों में शामिल

तीनों हिसार में व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने, मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने और शराब कारोबारी की मुरथल में हुई हत्याकांड के मामले में संलिप्त बताए जा रहे हैं।

तीनों आरोपी हिमांशु भाऊ गैंग के सदस्य

बताया जा रहा है कि तीनों आरोपित हिमांशु भाऊ गैंग के सदस्य हैं। ये प्रदेश में कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि ये तीनों हिसार में महिंद्रा कार कंपनी के शोरूम पर गोलियां बरसाने, गोहाना के मातुराम हलवाई के दुकान के बाहर फायरिंग करने जैसे बड़े मामलों में शामिल रहे हैं।

https://vartahr.com/sonipat-news-2/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *