• Tue. Jul 1st, 2025

Moosam : नौतपा के साथ तूफान व बारिश से तबाही, कई जिलों में भारी नुकसान

Moosam

  • मकान, पेड़ और पोल गिरे, बिजली व्यवस्था चौपट
  • दुकानों के हॉर्डिंग्स और साइन बोर्ड उड़े,जलभराव से परेशानी
  • नूंह में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत
  • गुरुग्राम में वाटर लॉगिंग पर जेई सस्पेंड, दूसरे को शोकॉज
  • बिजली कनेक्शन में कोताही, बारिश में फोन नहीं उठाया
  • भारी बारिश के कारण गुरुग्राम में पार्क-सड़कें बनी तालाब
  • फरीदाबाद में छत गिरने से एक परिवार के 5 लोग दबे
  • करनाल में जर्जर इमारत का छज्जा टूटने से कार क्षतिग्रस्त
  • सिरसा, रेवाड़ी और फतेहाबाद में सैकड़ों बिजली के पोल और ट्रांसफॉर्मर गिरे
  • पानीपत और गुरुग्राम में जलभराव से सड़कों पर जाम लगा
  • हिसार और कैथल में पेड़ गिरने से यातायात ठप हो गया

Moosam : हरियाणा। प्रदेश में शनिवार को देर रात आए भीषण तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई है।सभी 22 जिलों में बारिश हुई। इनमें से 7 जिलों में आए तूफान ने भारी नुकसान हुआ है। नूंह में दो लोगों की मौत हो गई। फरीदाबाद में छत गिरने से एक परिवार के 5 लोग दब गए, तो करनाल में जर्जर इमारत का छज्जा टूटने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। सिरसा, रेवाड़ी और फतेहाबाद में सैकड़ों बिजली के पोल और ट्रांसफॉर्मर टूट गए, जिससे कई इलाकों में बिजली गुल रही। पानीपत और गुरुग्राम में जलभराव से सड़कों पर जाम लग गया, वहीं, हिसार और कैथल में पेड़ गिरने से यातायात ठप हो गया। उधर, गुरुग्राम में जलभराव के कारण कमिश्नर प्रदीप दहिया ने रविवार को नगर निगम के जेई रविंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। उनपर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को भी 6 जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया था। तेज आंधी के साथ आई बरसात ने बिजली व्यवस्था को घंटों तक चौपट कर दिया। प्रदेश में 5000 से अधिक पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। कई बिजली ट्रांसफार्मर भी डैमेज हो गई। निगम कर्मियों ने रात को ही बिजली व्यवस्था पटरी पर लाने के प्रयास शुरू कर दिए। कई जिलों में बरसात के बाद जलभराव की स्थिति बन गई। गांवों में तूफानी बारिश के कारण ब्लैकआउट की स्थिति बन गई।

कहां कितना नुकसान

-कैथल : आंधी और तेज बारिश के कारण रातभर बिजली गुल रही। सीवन में सब्जियों व खरबूजे की फसल को नुकसान हुआ है। अब तक चार बार आई आंधी में 1500 अधिक बिजली के खंभे और करीब 1000 पेड़ गिर चुके हैं। शनिवार रात आई बारिश में भी 350 बिजली के खंभे, 70 ट्रांसफार्मर व 200 पेड़ गिरे है। चीका, कैथल व सीवन, चीका, पूंडरी और राजौंद क्षेत्र में वृक्ष व बिजली के खंभे गिरने के कारण जाम की स्थिति बनी रही।

-महेंद्रगढ़ : बिजली पोल टूटने के बाद क्षेत्र में कई घंटों तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहीं। रेलवे स्टेशन पर बिजली की लाइन से पेड़ गिरने से 7 ट्रेन रद्द रहीं।

-गोहाना : 100 खंभे और तीन ट्रांसफार्मर गिरे। भारी नुकसान हो गया, क्षेत्र में 150 से अधिक पेड़ भी टूट गए। शहर के कुछ हिस्सों में 7 घंटे और कुछ गांवों में लगभग 10 घंटे तक बिजली बाधित रही। एग्रीकल्चर फीडरों की लाइनों पर अधिक नुकसान हुआ।

-बहादुरगढ़ : बारिश और तेज आंधी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त रहा। कई जगह छप्पर और होर्डिंग उड़ गए। कई इलाकों में खंभे गिरने से विद्युतआपूर्ति भी रातभर ठप रही। कई जगहों पर पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर जाने के कारण घंटों अवागमन बाधित रहा।

-यमुनानगर : कई स्थानों पर सड़कों पर पेड़ गिर गए। ग्रामीण इलाकों में बिजली बाधित हो गई। बारिश होने से नीचले इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान हो गए। शिमला मिर्च व टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है।

भिवानी : आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित हो गया। पोल टूटने व ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरने से बिजली की सप्लाई की आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई। करीब 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ही बिजली की सप्लाई चालू हो पाई। पानी की सप्लाई चालू होने के बाद पीने के पानी की सप्लाई घरों तक पहुंची। सड़कों पर टूटे पेड़ों ने वाहनों के कदम रोके।

हिसार : आंधी-तूफान के कारण पेड़ गिरने से बालसमंद ब्रांच टूट गई, जिससे सैंकड़ों एकड़ में पानी भर गया। कई जगह बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

-झज्जर : तेज आंधी और झमाझम बरसात के कारण छह पॉवर हाऊस चार घंटे तक बंद रहे, 50 से अधिक बिजली के खंभे और दो सौ से अधिक पेड़ गिर गए। करीब 120 गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रही, वहीं सड़कों पर पेड़ गिरने के कारण कई मार्गों पर जाम की स्थिति भी बनी रही।

 

जींद : जुलाना में आंधी तूफान से सैंकड़ों पेड़ टूट गए, जिससे क्षेत्र की कई सड़के बाधित हो गई और बिजली के 225 पोल टूट गए। जिससे रात से ही बिजली बाधित रही। सफीदों उपमंडल के गांव खरकगागर में तेज तूफान से सैंकड़ों तोते मर गए और काफी बुरी तरह से घायल हो गए। जींद में भी पेड़ और पोल गिरने से भारी नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *