Harayana
- -अमरजीत सिंह, एचसीएस (सेवानिवृत्त), कर्मवीर सैनी, नीता खेड़ा, प्रियंका धोपरा और संजय मदान बने सूचना आयुक्त
Harayana : चंडीगढ़। प्रदेश सरकार ने हरियाणा राज्य सूचना आयोग में 5 राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त किए हैं। इनमें अमरजीत सिंह, एचसीएस (सेवानिवृत्त), कर्मवीर सैनी, नीता खेड़ा, प्रियंका धोपरा और संजय मदान शामिल हैं। बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने नायब सैनी की अध्यक्षता में चयन कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के नामों को लेकर मुहर लगी थी। सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए सेवानिवृत्त आईएएस एवं राज्य के पूर्व मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के नाम को मंजूरी दी थी। सूचना आयुक्त के तौर पर पूर्व एचसीएस अधिकारी अमरजीत सिंह का नाम शामिल किया गया है, जबकि अन्य 4 राज्य सूचना आयुक्त पदों पर एक महिला समेत अन्य निजी व्यक्तियों को नियुक्त किया गया है। सूत्रों की मानें तो 26 मई को हरियाणा निवास में नए आयुक्तों को शपथ दिलाई जाएगी।