ED Raids
- भारत ब्रांड योजना में करोड़ों के घोटाले का मामला
- डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्थानों पर कारोबारियों के यहां एक साथ दी दस्तक
- कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठानों तथा आवास के बाहर तैनात रहे सुरक्षाकर्मी
ED Raids : जींद/रतिया। भारत ब्रांड योजना में करोड़ों के घेाटाले को लेकर जींद के नरवाना और फतेहाबाद के रतिया में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कई व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी की और दस्तावेज जब्त किए। ईडी ने नरवाना में राइस कारोबार और आढ़त से जुड़े 5 कारोबारियों के डेढ़ दर्जन से ज्यादा, प्रतिष्ठानों और आवासों को खंगाला। इनमें उनके नरवाना व उचाना स्थित राइस मिल, आढ़त की दुकानें और आवास शामिल हैं। टीमों ने रिकार्ड और दस्तावेज खंगालने के साथ कारोबारियों व उनसे जुड़े लोगों से लंबी पूछताछ भी की। बताया जाता है भारत ब्रांड योजना में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है। इसी सिलसिले में ईडी जांच कर रही है। नरवाना के कई कारोबारी भारत ब्रांड योजना का हिस्सा हैं। ईडी की कार्रवाई के दौरान उनके साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने किसी को उनके प्रतिष्ठानों तथा मकानों के निकट फटकने नहीं दिया और मीडिया से दूरी बनाए रखी।
इन व्यापारियों की जांच
ईडी की टीमें सुबह करीब तीन दर्जन से ज्यादा पंजाब नंबर की गाडि़यों में सवार हो कर नरवाना पहुंची। यहां नरवाना के कारोबारी सुनील के फ्लोरमिल, राइस मिल, मेला मंडी में आढ़त की दुकान, निवास स्थान किशनचंद कालोनी, माडल टाउन, आर्य उपनगर, दूसरे कारोबारी वरूण गुप्ता के दो राइस मिल व उनके आवास, जियालाल की आढ़त की दुकान, उनके मॉडल टाउन आवास, इंदू कमीशन एजेंट की दुकान और उनके आवास, ओमप्रकाश की आढ़त की दुकान, राइस मिल व एक कारोबारी के उचाना राइस मिल पर एक साथ दस्तक दी। एक टीम में चार से छह लोग शामिल रहे।
कारोबार से जुड़े रिकार्ड जब्त
टीमों ने कारोबारियों के प्रतिष्ठानों से उनके कारोबार से जुड़े रिकार्ड को खंगाला और कुछ दस्तावेज जब्त कर लिए, जिसमें बहीखाते, लैपटॉप, कंप्यूटर हार्ड डिस्क शामिल हैं। छापेमारी के दौरान टीमों ने वहां पर मौजूद लोगों के मोबाइल फोन साइलेंट करवा साइड में रखवा दिए। कारोबारियों से पूछताछ भी की।