• Tue. May 20th, 2025

Operation Sindoor : भारत ने मिसाइल और ड्रोन से पाक के तीन एयरबेस को निशाना बनाया

Operation Sindoor

  • पाक सेना के प्रवक्ता बोले, हमें भारी नुकसान पहुंचा
  • भारत ने लड़ाकू विमानों से मिसाइलें दागी, ड्रोन अटैक किए
  • यहां हमले का दावा
  • नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी)
  • मुरीद (चकवाल)
  • रफीकी (झंग जिले में शोरकोट)

Operation Sindoor : लाहौर। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन के जरिए उसके तीन एयरबेस को निशाना बनाया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने तड़के करीब चार बजे इस्लामाबाद में आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना के नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झंग जिले में शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया गया। उन्होंने दावा किया, ‘‘लेकिन वायु सेना की सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं।’ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने अपने जेट विमानों से हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें दागी। कुछ ही मिनटों बाद सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से सरकारी पीटीवी ने कहा कि पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई के तौर पर ‘बुनयान अल-मरसूस’ अभियान शुरू किया है, जिसका अर्थ है ‘लौह दीवार’। पाकिस्तानी सेना ने हमले में मध्यम दूरी की फतेह-1 मिसाइलों का इस्तेमाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *