• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

India: भारतीय हमलों में कम से कम सौ आतंकी मारे गए : राजनाथ सिंह

India

  • सर्वदलीय बैठक में सरकार को मिला सभी दलों का साथ
  • कांग्रेस ने कहा, सरकार को हमारा पूरा समर्थन
  • रक्षा मंत्री राजनाथ मिले, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी
  • 7 मई को पाक के 9 ठिकानों पर की थी एयर स्ट्राइकआ
  • ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में कहा कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए भारतीय हमलों में 100 आतंकवादी मारे गए। रक्षा मंत्री ने नेताओं को यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। अगर भारत के लक्षित हमले के मद्देनजर पाकिस्तान हमला करता है तो भारत जवाबी कार्रवाई करेगा। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बताया कि इस मुद्दे पर व्यापक राजनीतिक सहमति बनाने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी और नेताओं ने परिपक्वता दिखाई तथा किसी तरह की बहस नहीं हुई। उनके अनुसार, नेताओं ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सभी भारतीयों की सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी चिंताओं को भी साझा किया, खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में, लेकिन सरकार को पूरा समर्थन देते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में राष्ट्र एकजुट है। रीजीजू ने कहा, पूरा देश सरकार और सशस्त्र बलों के साथ एकजुट है। रक्षा मंत्री ने बैठक में कहा कि हम सिर्फ सरकार बनाने के लिए राजनीति नहीं करते, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी करते हैं। यह एक जारी अभियान है इसीलिए वह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तकनीकी विवरण साझा नहीं कर सकते। सभी राजनीतिक दलों ने ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई के लिए सशस्त्र बलों को बधाई भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *